रायपुर. छठ महापर्व छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी मनाया जा रहा है, जहां छठ के अर्घ्य को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं. शहर की बारून नदी पर बने महादेव घाट पर सबसे ज्यादा छठ व्रती जुटेंगे और डूबते- उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व मनाएंगे. महादेव घाट पर छठ पर्व को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी छठ के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ बिहार के कलाकार भी भाग लेंगे.
महादेव घाट छठ पूजा आयोजन समिति की ओर से रायपुर में सालों से छठ पर्व पर विशेष इंतजाम किये जाते हैं. सालों साल ये आयोजन आगे बढ़ता जा करहा है. यहां बारुन नदी के दोनों किनारों पर पक्के सीढ़ी घाट बने हैं, जिन्हें छठ व्रतियों के लिए विशेष रूप से सजाया गया है. छठ व्रतियों ने अर्घ्य देने के लिए यहां स्थान पहले से घेर लिया है. खरना के दिन घाट पर बड़ी संख्या में छठ व्रती परिजनों के साथ पहुंचे और अर्घ्य देने के स्थान पर वेदी का निर्माण किया.
महादेव घाट पर पूरे रायपुर शहर में रहनेवाले बिहार के लोग छठ के दौरान अर्घ्य देने के लिए जाते हैं. घाट पर आज तीन बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी, जिसमें दिलीप षांडगी, हेमा पांडेय, सुर संग्राम विजेता आलोक कुमार और सोलानी चोपड़ा की प्रस्तुति होगी. यहां पर छठ महापर्व पूरा होने के बाद भंडारे का आयोजन होगा.
छट के दौरान महादेव घाट पर सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह पहुंचेंगे और छठ व्रतियों को बधाई देंगे. आयोजन स्थल पर समिति की ओर से दो बड़े पोस्टर लगाए गये हैं, जिसमें एक पर भाजपा नेताओं की तस्वीरें हैं, जिसमें रमन सिंह समेत भाजपा के छत्तीसगढ़ के सभी बड़े नेताओं की तस्वीर है. दूसरे पोस्टर पर सीएम भूपेश बघेल समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेताओं की तस्वीर है.