-
छठ व्रतियों के बीच बांटी तीन हजार साड़ियां
-
कई सालों से छठ पर साड़ी वितरण कर रहे पार्षद
बांका. लोक आस्था का महापर्व छठ आनेवाला है, कल से चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत नहाय- खाय के साथ होगी. बिहार में छठ महापर्व की छटा देखते ही बनती है, क्योंकि ये परिवार राज्य से जुड़ा हुआ है, लेकिन अब देश और दुनिया के तमाम देशों में फैले बिहारी पर्व करते हैं, जिससे ये ग्लोबल हो गया है. छठ पर्व से पहले समाजसेवा से जुड़े लोग छठ व्रतियों के बीच साड़ी और अन्य पूजन सामग्री का वितरण करते हैं, ताकि वो लोग भी त्योहार सही तरीके से मना सकें, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं. बांका में जिला पार्षद दीपांकर विश्वजीत की ओर से पिछले दो दिनों में महिलाओं के बीच छठ से पहले साड़ी का वितरण किया जा रहा है.
दीपांकर ने बताया कि दो दिनों में वो अपने क्षेत्र की छह पंचायतों में साड़ी का वितरण कर रहे हैं. पहले दिन तीन पंचायतों और दूसरे दिन तीन पंचायतों के लोगों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. दूसरे दिन उत्तरी कोझी, कैथा और पथअड्डा पंचायत की 15 सौ महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण हुआ. दीपांकर ने कहा कि पार्षद बनने से पहले से मैं छठ महापर्व पर साड़ी का वितरण करता रहा हूं. जनता की ओर से जिम्मेदारी दी गयी है, तो मेरी जवाबदेही और बढ़ गयी है.
दीपांकर विश्वजीत ने कहा कि सरकार की ओर से तमाम योजनाएं चल रही हैं, जिनका फायदा क्षेत्र की जनता को मिल रहा है, लेकिन छठ महापर्व वो मौका है, जब हम सीधे अपने क्षेत्र के लोगों से जुड़ते हैं. उनकी खुशी में शामिल होते हैं. यही वजह है कि हमने इस साल तीन हजार साड़ियों का वितरण किया है. उन्होंने कहा कि ये अपने क्षेत्र की जनता की सेवा का एक मौका है, लेकिन हम अपने क्षेत्र के लोगों के हर दुख और सुख में सम्मिलित रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि होने की वजह से हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, जिसका निर्वहन मैं कर रहा हूं.
साड़ी वितरण के मौके पर अनिल गुप्ता, सिंटू यादव,संजय यादव, डॉक्टरसत्यजीतकुमार, गीतेश, रोहित शर्मा,जयदर्थ,अमित कुमार,अमाशी चौधरी,रामनारायण सहित कई गणमान्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे.