-
दंतेवाड़ा ब्लॉक के मटेनार और चितालुर पहुंचे चैतराम
-
जनसम्पर्क के दौरान भारी संख्या में मौजूद रहे ग्रामीण
Chatram Atami: भाजपा के कार्यकर्ता अपने चुनावी प्रचार प्रसार को जोर देते हुए जनसम्पर्क अभियान के तहत दुर्गम और संवेदनशील छेत्रो तक पहुँच ग्रामीणों से मिल भाजपा उम्मीदवार चैतराम अटामी को जीताने संपर्क कर रहे है |
भाजपा प्रत्याशी चैतराम अटामी खुद जनसम्पर्क में मौजूद रहते है और छेत्र की समस्या को सुनते है तथा ग्रामीणों को आश्वस्त करते है की अगर भाजपा की सरकार बनी तो जरूर तस्वीर बदलेगी |
भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा की चुनावी वायदे तो हर पार्टी करती है पर हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए की ग्रामीण छेत्र के जो लोग है वो मूलभूत सुविधाएं जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य व रोजगार से वंछित न रहे |
श्री अटामी ने कहा की पेय जल की समस्या का निराकरण के लीये केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन,आवास के लिये प्रधानमंत्री आवास,प्रधानमंत्री सड़क योजना,उज्वला गैस योजना जैसे विभिन्न योजनाए केंद्र सरकार मोदी जी के नेतृत्व में ग्रामीणों के जीवनस्तर को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु चला रही है पर राज्य में कांग्रेस सरकार के दोहरी निति के कारण इनका जमीन स्तर पर क्रियान्यवान नहीं हो रहा,अगर भाजपा की सरकार बनती है तो उनकी प्राथमिकता रहेगी की इन योजनाओ का बेहतर लाभ जिले की जनता ले सके और ग्रामीण छेत्र के अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ मिले ये उनका प्रयास रहेगा|
- दंतेवाड़ा से चंद्रकांत सिंह क्षत्रिय की रिपोर्ट