CG_MP CM OATH: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री पद का शपथ समारोह हो रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
CG_MP CM OATH: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नया सीएम चुन लिया है. इन तीन हिंदी भाषी राज्यों में से मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पद की शपथ लेंगे.
मध्य प्रदेश में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम होंगे. हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि दोनों नेता यादव के साथ शपथ लेंगे या नहीं.
छत्तीसगढ़ की बात करें तो विष्णुदेव साय के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी ऩड्डा सहित कई नेताओं के शामिल होन की संभावना है.
बीजेपी के सूत्रों के हवाले से बताया कि छत्तीसगढ़ में नयी मंत्रिपरिषद में नए चेहरों और पुराने नेताओं का मिश्रण हो सकता है. नियम के मुताबिक, छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं.
बृजमोहन अग्रवाल और अमर अग्रवाल (दोनों सामान्य वर्ग से), धरमलाल कौशिक और अजय चंद्राकर (ओबीसी), केदार कश्यप, विक्रम उसेंडी और रामविचार नेताम (अनुसूचित जनजाति), पुन्नूलाल मोहिले, दयालदास बघेल (अनुसूचित जाति) और राजेश मूणत (जैन समुदाय) का नाम साय मंत्रिमंडल में संभावित मंत्री के तौर पर चल रहा है.
CG_MP CM OATH: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सत्ता से कांग्रेस को बाहर कर दिया था तो वहीं मध्य प्रदेश में सरकार बरकरार रखी. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से बीजेपी ने 54 सीटें जीत बहुमत हासिल किया था. यहां कांग्रेस के खाते में 35 सीटें गई थी. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां की 230 सीटों में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है. वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जाने वाले इस चुनाव परिणाम को काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मंत्रियों को चुनते हुए समीकरण ध्यान में रखे जाएंगे.