-
बस्तर में सबसे ज्यादा 84.65 प्रतिशत मतदान
-
बीजापुर में सबसे कम 46 फीसदी वोटिंग हुई
-
वोटिंग से वापस आ रहे तीन शिक्षकों सड़क दुर्घटना में मौत
रायपुर. पहले चरण की बीस सीटों पर मतदान का प्रतिशत 76.47 रहा है. इसकी आधिकारिक घोषणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहब कांगले ने की है. विशेष बात ये रही की इस बार जिन जगहों पर मतदान हुआ है, उनमें बस्तर से वो 126 बूथ भी शामिल हैं, जहां पहली बार वोट पड़े हैं. नक्सली खौफ की वजह से यहां पहले मतदान केंद्र नहीं बनते थे. इन सभी केंद्रों पर 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है.
1.64 लाख युवाओं ने की वोटिंग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बस्तर विधानसभा में सबसे ज्यादा 84.65 और बीजापुर विधानसभा में सबसे कम 46 फीसदी मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान तकनीकी समस्या की वजह से 62 कंट्रोल यूनिट और 123 वीवी पैट बदले गये. जिन सीटों पर चुनाव हुआ, उनमें 156 ऐसे बूथ थे, जो दुर्गम इलाकों में थे संवेदनशील थे. वहां पर हेलीकॉप्टर की मदद से पोलिंग पार्टियों और सुरक्षा बल के जवानों को सोमवार को ही पहुंचा दिया गया था. पहले चरण में 25420 कर्मियों की तैनाती की गयी थी. 20 सीटों पर 1.64 लाख युवा वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
कहां कितने प्रतिशत वोटिंग
20 सीटों पर वोटिंग का फाइनल प्रतिशत इस प्रकार है. खुज्जी 82.81 में फीसदी, डोंगरगढ़ में 81.52 फीसदी, राजनांदगांव में 80 फीसदी. डोंगरगांव में 84 फीसदी, अंतागढ़ में 78.04 फीसदी, कांकेर में 79.05 फीसदी, भानुप्रतापपुर में 80 फीसदी, कवर्धा में 74.89 फीसदी, पंडरिया में 73.67 फीसदी, केशकाल में 81.79 फीसदी, कोंडागांव में 81.73 फीसदी, खैरागढ़ में 78.68 फीसदी, नारायणपुर में 72.98 फीसदी, चित्रकोट में 80.36 फीसदी, जगदलपुर में 78.02 फीसदी, बस्तर में 84.65 फीसदी, बीजापुर में 46 फीसदी, मोहला मानपुर में 79.2 फीसदी, कोंटा में 61.5 फीसदी और दंतेवाड़ा में 67.71 फीसदी वोट पड़े हैं.
छह जवानों का रायपुर में इलाज
वोटिंग के दौरान पांच जिलों में बीजापुर, नारायणपुर, सुकुमा, दंतेवाड़ा और कांकेर में नक्सली वारदात हुई, जिसमें एक किसान और छह जवान जख्मी हो गये. घायल जवानों को एयर एंबुलेंस के जरिये इलाज के लिए रायपुर लाया गया है, जहां उनका दो निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, मतदान के बाद लौट रहे तीन शिक्षकों की केशकाल घाटी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. इन शिक्षकों की बुलेरो का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया, जिसमें तीनों की मौत हो गयी.