रायपुर. बीजेपी सरकार के राज्य में एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजन किया गया, इस दौरान बीजेपी के राज्य मुख्यालय में स्मृति मंदिर का अनावरण किया गया. स्मृति मंदिर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेई, विजयराजे सिंधिया और कुशाभाऊ ठाकरे की मूर्तियां लगी हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि मूर्तियां स्थापित करने के लिए राज्य इकाई को बधाई देता हूं। ये मूर्तियां हमें हमेशा प्रेरित करेंगी। हमें काम करने की शक्ति देंगी। मुझे ये सौभाग्य मिला है, हमने प्रदेश कार्यालय के नींव का कार्यक्रम देखा है। इसका उद्धघाटन भी देखा, आज स्मृति मंदिर के उद्धघाटन में शामिल हूं। इस कार्यालय में निवास करने वाले नेताओं में मैं शामिल रहा हूं। मैं लगभग दो सौ दिन रहा हूं।
कार्यालय हमें बनने का अवसर देता है। कार्यालय और ऑफिस में अंतर होता है। ऑफिस समय से खुलता और बंद होता है, जबकि कार्यालय हमेशा खुला रहता है। ये कार्यालय सारी नई सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां सब व्यवस्था है। ये सोच हमारे पूर्व के नेतृत्व की है। मैं उन सभी लोगों को बधाई देता हूं।
मैंने इसी कार्यालय से दो चुनावों की मॉनिटरिंग की है। यही से कार्यक्रम चलाए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग की। ये बहुत अच्छा स्थान है। यहां से हमारे कार्यकर्ता प्रेरणा लेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाएंगे। जिसको भी बीजेपी में काम करने का मौका मिला है, वो अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझता है। अभी मैने एक कार्यक्रम शुरू किया है, बीजेपी को जानो, जिसको जानने के लिए 65 देशों के राजदूत आए हैं। दो देशों के राष्ट्रध्यक्ष आए हैं।
बीजेपी अभी देश ही नहीं दुनिया में फेमस है। ये देख कर खुशी होती है। बीजेपी की ग्रोथ को कोई रोक नहीं सकता। चुनाव के नतीजे उतार चढ़ाव वाले होंगे, लेकिन ये पीछे नहीं जाएगी। हम इस बार तीन महीने में 12 करोड़ का परिवार बना लिया है। देश का कोई प्रदेश नहीं बचेगा, सभी राज्यों में बीजेपी का कमल खिलेगा। हम कहते हैं, तो लोग कहते हैं। हम स्थानीय पार्टियों को समाप्त करने की बात कहते हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि विचारधारा वाली पार्टी ही आगे बढ़ेगी। महाराष्ट्र में क्या हुआ, शिवसेना उद्धव ठाकरे की पार्टी का। शरद पवार की पार्टी का क्या हुआ। हम रखनेवाले नहीं है। हमें अपनी सुचिता बनाए रखना है। मैं छत्तीसगढ़ की सरकार को बधाई देता हूं। आपने जो कहा था, उसे तो पूरा किया, जो नहीं कहा उसको भी पूरा कर रहे।
इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, प्रभारी नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे।