सीजी डेस्क। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर के प्रत्येक जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा राजधानी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में शहर और रायपुर ग्रामीण जिला के पदाधिकारी द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन में राजधानी एवं प्रदेश के मुद्दों को लेकर जापान सौंपा गया प्रदेश एवं राजधानी में हो रही समस्याओं, असुविधा,बढ़ते अपराध को लेकर युवा कांग्रेस ने आज ज्ञापन सौंपा।।
इन मुद्दों की हो रही है मांग
1) 33000 शिक्षकों की भर्ती के झूठे वादे जिसमें अब तक सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की पहल नहीं हुई।
2) सिलतरा वा उरला औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को नौकरी ना मिलना बाहरी लोगों को प्राथमिकता देना।
3) देश व राजधानी में लगातार बढ़ते आपराधिक गतिविधियां व नशे के व्यापार में इजाफा होना।
4) धान का उचित समर्थन मूल्य की वादा खिलाफी व खरीदी केंद्रों में बारदाना की कमी से किसान अत्यधिक परेशान है।
5) रायपुर राजधानी के प्रमुख चौकों प्रियदर्शनी नगर चौक, तेलीबांधा चौक, लाखेनगर चौक,संतोषी नगर चौक, कुशालपुर चौक,में लगातार यातायात की अव्यवस्थाओं से हो रहे दुर्घटनाओं के सम्बद्ध में।
6) भाटागांव बी एस यू पी निवासी क्षेत्र के जर्जर मकानों की स्थिति जहां किसी भी वक्त हादसा होने आशंका है जिसका जीर्णोद्धार तत्काल प्रभाव से करवाने की मांग।
7) रायपुर राजधानी में लगातार मच्छरों के प्रकोप से बढ़ते डेंगू जैसे घातक बीमारी का खतरा।
8) रायपुर राजधानी के चांगोरभाटा क्षेत्र, कुशालपुर क्षेत्र, पुरानी बस्ती, प्रोफेसर कॉलोनी, टिकरापारा, चौरसिया कॉलोनी जैसे विभिन्न क्षेत्र के सकरी गलियों-सड़कों में लगातार जल भराव की स्थिति होने वा निकासी की व्यवस्था न होने के चलते परेशानियों से जूझ रहे जनता हेतु नालियों के निर्माण के आदेश देवे जिससे जनता को राहत मिले।
9) धरसीवा व आरंग क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में लगातार हो रहा है अव्यवस्थाओं व बारदाने की कमी की समस्या से किसानो को लगातार परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि आज हमने प्रदेश की प्रत्येक जिलों में जिला मुख्यालय में जाकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है आज रायपुर में सभी प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी के साथ हमने विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा आज प्रदेश में अपराध एक आम बात हो गई है कहीं भी चाकू बाजी की घटना एक आम सी खबर लगने लग गई है लगातार प्रदेश में मेडिकल नशा बड़ी आसानी के साथ सभी दुकानों में उपलब्ध हो जा रहा है जिसके कारण अपराध एवं लूट और चोरी की घटनाएं राजधानी समेत पूरे प्रदेश में बढ़ गई है आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार को एक वर्ष हो गए हैं एक वर्ष में प्रदेश में 33000 शिक्षकों की भर्ती को सरकार पूरा नहीं कर पा रही है₹500 में सिलेंडर देने का वादा सरकार ने किया था उसे भी सरकार पूरा नहीं कर पा रही है लगातार राजधानी के सड़कों पर जाम की स्थिति नजर आती है आज 2 किलोमीटर का सफर तय करने में घंटे का समय लग जाता है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज हमने कलेक्टर परिसर में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा यदि सरकार हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी।।