कोरबा. राज्य में धान खरीद जारी है. कितना धान खरीदा जा रहा है, इसको लेकर शासन की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं. उनमें कोरबा जिला टॉप पर है. कोरबा में अब तक 62,429 मीट्रिक टन धान खरीद का डीओ जारी हो चुका है, जबकि 10,303 मीट्रिक टन धान का उठाव भी हो गया है. धान की मिलिंग करनेवाले मिलर्स की ओर से हड़ताल किए जाने के बाद भी धान का उठाव हुआ है.
कोरबा जिले में 65 केंद्रों किसानों से धान की खरीदी की जा रही है. धान खरीद केंद्रों से जिला प्रशासन की ओर से किसानों को ऑनलाइन टोकन वितरण, बारदाने की उपलब्धता, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से तौलाई और भुगतान की व्यवस्था की गई है. जिले में 55 हजार से अधिक किसान धान विक्रय के लिए पंजीकृत है.