सीजी डेस्क। राजधानी में पहली बार हुए मीडिया बॉक्स क्रिकेट लीग में विस्तार न्यूज की टीम ने फाइनल मैच जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच 10 ओवर का रहा, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए विस्तार न्यूज की टीम ने IBC-24 के सामने 110 रन का लक्ष्य रखा। IBC-24 की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 83 बनाए और विस्तार ने 27 रन से मैच जीता।
बता दें कि सेमी फाइनल में विस्तार न्यूज का मुकाबला संयुक्त 11 से था और IBC-24 का सामना एशियन न्यूज से हुआ था। दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई थी। रविवार को हुए लीग के समापन पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी, रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर समेत पत्रकारगण मौजूद रहे।