- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़CG STATE NEWS: राजधानी में MPL क्रिकेट लीग का आगाज़ सीएम ने...

CG STATE NEWS: राजधानी में MPL क्रिकेट लीग का आगाज़ सीएम ने थामा बल्ला लगाए शॉट्स…

- Advertisement -spot_img

सीजी डेस्क।भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी के संयोजन और रायपुर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आहूत दो दिवसीय मीडिया क्रिकेट लीग का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधासनभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के हाथों हुआ। रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल ठाकुर विशेष रूप से इस अवसर पर मौजूद रहे ।द्रोणाचार्य बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड (न्यू राजेंद्र नगर) में आयोजित इस क्रिकेट स्पर्धा का उद्गाटन मैच सम्पादक-11 और भाजपा नेताओं की टीम के बीच हुआ,जिसे 44 रन से भाजपा ने जीत लिया।भाजपा टीम की कप्तानी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी कर रहे थे।

कार्यक्रम के उद्घाटन में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि मीडिया और भाजपा आमने सामने हो,खेल के मैदान में यह देखना बहुत दिलचस्प है मीडिया के साथी अक्सर अपने कार्यों में काफी व्यस्त रहते है ऐसे में मीडिया क्रिकेट लीग का यह आयोजन निश्चित ही सराहनीय है मै आयोजन के संयोजक अमित चिमनानी और रायपुर प्रेस क्लब सहित आयोजन समिति के सभी साथियों को बहुत बहुत बधाई देता हूं। यह दो दिन का आयोजन हम सभी को जीवन में फिर से खेल के रोमांच को महसूस करने का अवसर देगा ,साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक
करेगा।

मीडिया जीते या भाजपा ,मीडिया छापेगा अपने मन से :डॉक्टर रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री और विधासनभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि मीडिया और भाजपा आमने सामने तो है जीते कोई और हारे कोई लेकिन मीडिया छापेगा तो अपने हिसाब से। हास्य व्यंग करते हुए उन्होंने कहा मीडिया के साथी यह भी याद रखे सरकार भाजपा की है।उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा खेल हमे तनावमुक्त करता है आज भाग दौड़ के जीवन में खेल के लिए समय नहीं रह गया और मोबाइल ने तो काम और भी खराब कर रखा है निश्चित ही यह खेल का आयोजन हमारे मन, मस्तिष्क में नई ऊर्जा का संचार करेगा।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी और मीडिया क्रिकेट लीग के संयोजक अमित चिमनानी ने बताया कि लीग मैचेस शाम 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक खेले जाएंगे। बॉक्स क्रिकेट के तौर पर आयोजित इस लीग मैच में रायपुर के मीडिया जगत की 16 टीमों में मीडिया जगत के 160 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस क्रिकेट लीग के आयोजन में प्रमुख सहयोगी के रूप में अष्टविनायक रियलिटी के संतोष लोहाना और महेश मिरधानी के अतिरिक्त अनेक सहयोगी संस्थाओं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, बढ़ते कदम, ग्रीन आर्मी, भारतीय सिंधु सभा, पू. छ.ग. सिंधी पंचायत युवा विंग, पू. सिंधी पंचायत महावीर नगर, पू. कंधकोट पंचायत का सहयोग मिल रहा है।

मैच के समापन सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव व उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित रहेंगे। इस क्रिकेट स्पर्धा में विजेता टीम को 51 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। आज के उद्घाटन में विशेष तौर से विधायक पुरंदर मिश्रा,अनुज शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी,शिव दुबे, नमित जैन यशवंत धोते,विषवेश ठाकरे,यशवंत गोहिल,उचित शर्मा,अंकुश शर्मा , प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल ठाकुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी,भाजपा नेता संदीप शर्मा,दीपक मस्के, किशोर महानंद, देवलाल ठाकुर ,राजीव चक्रवर्ती,सुनील चौधरी,निशिकांत पांडे,रविन्द्र सिंह ठाकुर व बड़ी संख्या में समाजसेवी गण मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here