रायपुर. राज्य सरकार के मंत्रियों की दो बड़ी बैठकें आज होंगी, जिसमें धान खरीद की तारीख बढ़ाने और राजनीतिक FIR को वापस लेने पर चर्चा होगी. मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक शाम चार बजे से होगी. इससे पहले 20 दिसंबर को भी बैठक हुई थी.
खाद्य मंत्री दयाल बेसरा की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में छह मंत्री शामिल होंगे, जिसमें धान खरीद की तारीख बढ़ाने पर विचार होगा. साथ ही कस्टम मिलिंग में पर भी बात की जाएगी. कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा शामिल होंगे. राज्य में अब तक 110 टन धान खरीदा जा चुका है. इसकी एवज में 21 लाख से ज्यादा किसानों को 24 हजार करज़ों से ज्यादा का भुगतान किया गया है.
पिछले महीने मिलर्स की हड़ताल की वजह से धान की खरीदी बाधित हुई थी, जिसकी वजह से धान खरीदी की तारीख बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है. इसी को लेकर मंत्रियों की बैठक हो रही है. वहीं, मंत्रियों की दूसरी बैठक होगी, जिसमें राजनीतिक केस वापस लेने पर विचार किया जाएगा. इस बैठक में चार मंत्री शामिल होंगे. डिप्टी सीएम विजय शर्मा की अध्यक्षता में ये बैठक उनके आवास पर होगी, जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मौजूद रहेंगी.
बैठक में ऐसे राजनीतिक FIR जो आंदोलनों से जुड़े हैं, उन्हें वापस लेने पर विचार किया जाएगा. इस बैठक को भी काफी अहम माना जा रहा है. बैठक में जो फैसला होगा, उससे कई राज नेताओं को फायदा मिल सकता है. उन पर दर्ज राजनीतिक केसों को वापस लिया जा सकता है. इससे उन्हें कानूनी पेचदगियों से राहत मिलेगी.