सीजी डेस्क। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया है कि भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीद रही है। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि देख लीजिए किसान भाइयो, किसानों का धान न खरीदने का भाजपा सरकार का षडयंत्र सफल हो रहा है। जानबूझकर धान का उठाव नहीं किया रहा है। ऐसे में नई खरीदी संभव नहीं दिख रही है। महासमुंद ज़िले के समिति प्रबंधकों ने निर्णय लिया है कि 19 दिसंबर, गुरुवार से पूरे ज़िले में धान खरीदी बंद कर दी जाएगी। ये शुरुआत है। अभी बाक़ी ज़िलों में भी यही होगा।
“डबल इंजन” का धान न ख़रीदने का षड्यंत्र
महासमुंद ज़िले में धान ख़रीदी 19 दिसंबर से बंद
मजगाँव (नवागढ़) धान ख़रीदी बंद (खाद्य मंत्री का क्षेत्र)
हसदा सेवा सहकारी समिति (बेमेतरा) में धान ख़रीदी बंद
लोलेसरा सेवा सहकारी समिति (बेमेतरा) में धान खरीदी बंद
कंतेली सेवा सहकारी समिति (बेमेतरा) में धान खरीदी बंद
उन्होंने आगे लिखा है कि आपके पास भी कोई जानकारी हो तो साझा करें। भाजपा सरकार धान न ख़रीदने के षड्यंत्र में सफल हो रही है। हम किसानों से ठगी नहीं होने देंगे. ज़रूरत पड़ी तो सड़क पर उतरेंगे।