रायपुर. राजधानी रायपुर के भनपुरी इलाके में पारिवारिक कलह में बड़ी घटना हुई है, जिसमें पति की जान चली गयी. भनपुरी के रामेश्वरम नगर में पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में पति ने घर में आग लगा दी, जिससे घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 पुलिसकर्मी और 2 पड़ोसी घायल हो गए.
थाना खमतराई के प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे पुलिस को भनपुरी में पति-पत्नी के झगड़े की सूचना मिली थी. शिकायत थी कि पति ने पत्नी पर चाकू से हमला किया है. पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची. जांच में बात गलत निकली. पुलिस ने पति-पत्नी के बीच सुलह कराने की कोशिश की और महिला व बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस दौरान जब पुलिसकर्मी और पड़ोसी पति को समझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उसने घर में आग लगा दी.
आग लगने के कुछ ही देर बाद घर में रखा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के लोग सहम गए. आग में झुलसने से पति की मौत हो गई, जबकि घटना में दो पुलिसकर्मी और दो पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में घायल पुलिसकर्मियों में हेमंत गिलहरे और विकास सिंह शामिल हैं. वहीं, पड़ोसियों में विक्रम ठाकुर और चेतन योगी को भी चोटें आई हैं. चारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.