रायपुर. छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बीच डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव जल्दी करवाए जाएंगे, लेकिन दोनों की वोटिंग साथ नहीं होगी. निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिससे दोनों के चुनाव अलग-अलग चरणों में होंगे. चुनाव की प्रक्रिया एक महीने में पूरी करने की कोशिश होगी.
डिप्टी सीएम अरुण साव राज्य के नगरीय मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि दोनों चुनाव एक साथ घोषित होंगे, लेकिन वोटिंग दोनों की अलग-अलग होगी. आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है, जिसकी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव का कार्यक्रम घोषित करेगा.
इधर, जो सूचना सामने आ रही है, उसके मुताबिक राज्य में नगरीय चुनाव 15 जनवरी के बाद शुरू होंगे, क्योंकि निर्वाचन आयोगी ने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा. इसके बाद निकाय और पंचायत चुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग इसके बाद चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. जब चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, उसी के साथ आचार संहिता लागू हो जाएगी.
निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर राजनीति भी हो रही है. कांग्रेस का कहना है कि हम चुनावों में रिकार्ड तोड़ेंगे. पिछले चुनाव में पार्टी ने जो प्रदर्शन किया था, उससे अच्छा प्रदर्शन इस बार के चुनाव में होगा. इसका दावा पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने किया.
वहीं, बीजेपी के अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर पार्टी आगे बढ़ रही है. दोनों चुनाव एक साथ होंगे, तो समय बचेगा. नहीं तो सालों भर चुनाव में निकल जाता है, जिसकी वजह से जनता की आशा के मुताबिक सरकार काम नहीं कर पाती है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि चुनाव समय पर होंगे. सरकार जल्द चुनाव कराना चाहती है.