- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़CG State News- साय सरकार को एक साल पूरे, नड्डा बोले- डलब...

CG State News- साय सरकार को एक साल पूरे, नड्डा बोले- डलब इंजन का मिल रहा फायदा

- Advertisement -spot_img
छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरे होने के कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा.
रायपुर. बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जलसे को जनादेश परब का नाम दिया गया था, जिसको संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली सरकार जनता की सेवा कर रही है. इसी का नतीजा है कि पूरे देश और प्रदेश में उत्तरोत्तर विकास हो रहा है. डबल इंजन की सरकार होने की वजह से लोगों को डबल लाभ हो रहा है. आज भारत विश्व की पांचवी बड़ी आर्थिक शक्ति है. अगले पांच सालों में हम दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष ने जनादेश परब में छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरी जवाबदेही के साथ काम कर रही है. सरकार बनने के दूसरे ही दिन कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 18 लाख से अधिक जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति दी गई. मोदी की गारंटी यहां किसानों से 3100 प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जा रही है. किसानों को उनके हक का 3716 करोड़ रुपए धान के बकाया दो साल के बोनस का भुगतान भी किया गया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनादेश परब में घोषणा की कि अब से हर साल 3 दिसंबर से 13 दिसंबर तक ’जनादेश परब’ के रूप में मनाया जाएगा. आने वाले वर्ष में छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. राज्य निर्माता भारत रत्न अटलजी का यह शताब्दी वर्ष भी है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष को ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मनाने की घोषणा की. साय ने कहा कि अटलजी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश में सड़कों का जाल बिछाया. उसी से प्रेरणा लेकर हम अपने रजत जयंती वर्ष में अधोसंरचना विकास को  प्राथमिकता में रखेंगे.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पिछले साल किसान भाइयों के खाते में आपकी डबल इंजिन की सरकार ने 49 हजार करोड़ रुपए डाले हैं. हमने अपने शुरूआती तीन महीनों में ही प्राथमिकता के साथ महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश की माताओं-बहनों को देना आरंभ किया. 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में महतारी वंदन योजना की अब तक 10 किश्तों में 6,530 करोड़ रुपए की राशि भेजी जा चुकी है. पहली तारीख को हम यह राशि भेज देते हैं और जैसे ही माताओं-बहनों के खाते में राशि आती है उनका चेहरा खिल जाता है.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर और सरगुजा के विकास के बगैर छत्तीसगढ़ के विकास के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. हमने वनोपज संग्राहकों की आय बढ़ाने के लिए काम किया है. तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि हमने 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर साढ़े पांच हजार रुपए कर दी. जनजातीय गौरव दिवस के दिन हमने राज्य के बैगा, गुनिया, सिरहा आदि को पांच-पांच हजार रुपए सम्मान निधि देने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि बस्तर में पर्यटन कॉरिडोर का निर्माण हम कर रहे हैं. कांगेर घाटी के गांव धुड़मारास को संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संगठन ने दुनिया के 20 चुनिंदा गांवों में शामिल किया है. बस्तर और छत्तीसगढ़ विश्व पर्यटन स्थल विश्व मानचित्र में आ गए हैं. सरगुज़ा संभाग भी विश्व के पर्यटन नक्शे में स्थान बना रहा है. अभी-अभी जशपुर के मधेश्वर पहाड़ शिवलिंग को विश्व में सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है.

उन्होंने  कहा कि गुरु घासीदास तमोर पिंगला को हमने देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व बनाया है. इससे इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. सरगुजा और बस्तर में एयर कनेक्टिविटी आरंभ होने से इन क्षेत्रों में तेजी से विकास के साथ ही यहां अब देश-विदेश से पर्यटकों के पहुंचने की राह खुल गई है. मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सभी स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आगामी दो सालों में प्रदेश का सड़क नेटवर्क विकसित देशों की तरह हो जाएगा.

जनादेश परब में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने स्वागत भाषण दिया. उप मुख्यमंत्री अरूण साव कार्यक्रम में आए लोगों को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस और प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन सहित छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here