रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कोरबा में 625 करोड़ की योजनाओं की लोकार्पण और शिलान्यास किया. वो जिले के दौरे पर पहुंचे थे, शिलान्यास और लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ये बड़ी राशि है, जिससे जिले के विकास को और गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिले को डीएमएफ से बड़ी राशि प्राप्त होती है. इस राशि से जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ अधोसंरचनात्मक विकास में खर्च किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से विवाह के बंधन में बंधने वाले 102 नव दांपत्य जोड़ों को शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री साय ने कोरबा के सीएसईबी पूर्व फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 13 दिसंबर को हमारी सरकार के एक साल पूरे हो जायेंगे. इस अवसर को हम जनादेश परब के रूप में मना रहे हैं. हमने मोदी की गारंटी पर काम करते हुए शपथ लेने के दूसरे ही दिन मंत्रिमंडल में निर्णय लिया और प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्वीकृति दी. हमने आवास से वंचित हमारे प्रदेश के 18 लाख परिवारों को आवास देने के लिए निर्णय लिया. आज भी आवास के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया है. पीएम आवास के हितग्राहियों के पक्के मकान बन रहे हैं.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर रहे हैं. 13 लाख से अधिक किसानों के दो साल का बकाया धान बोनस राशि 3716 करोड़ का भुगतान भी किया गया है. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में सुशासन की दिशा में काम कर रही है और इसके लिए हम वचनबद्ध है. सरकार बनने के बाद पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच जारी है. जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. हमने प्रदेश में सुशासन देने का काम किया है.ॉ
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आदिवासी समुदाय के लोगों के विकास के लिए बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका में सुधार करने के लिए 80 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है, इस योजना में छत्तीसगढ़ के 6 हजार 500 गांव भी शामिल है और इस क्षेत्र के परिवारों को भी लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश में लागू नई उद्योग नीति के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इस नीति से प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति युवाओं, अग्निवीर सहित अन्य युवाओं को लाभ मिलेगा। सिंगल विण्डो सिस्टम से एक जगह से आवेदन करने की सुविधा होगी.
उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है कि इतनी बड़ी 625 करोड़ रूपये की राशि से अधिक की राशि का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है. उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं की खाते में एक हजार प्रतिमाह डाले जा रहे हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य नेता मौजूद रहे.