- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़CG New Road Budget: छत्तीसगढ़ में बिछेगा नई सड़कों का जाल

CG New Road Budget: छत्तीसगढ़ में बिछेगा नई सड़कों का जाल

- Advertisement -spot_img

लोक निर्माण विभाग ने 36.61 करोड़ रुपये की दी मंजूर

CG New Road Budget: छत्तीसगढ़ के कई जिलों के सड़कों का हाल अब सुधरेगा। इसके साथ ही नाला, सड़क चौड़ीकरण जैसे कई कार्य किए जाएंगे। राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग ने सड़कों के निर्माण के लिए 36.61 करोड़ रुपये की मंजूर दे दी है।

राज्य के मुंगेली, रायगढ़, राजनांदगांव, रायपुर, जशपुर, बस्तर और सूरजपुर जिले में विभिन्न सड़कों के निर्माण किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने 18 कार्यों के लिए कुल 39 करोड़ 58 लाख 99 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों के सड़कों का हाल अब सुधरेगा। इसके साथ ही नाला, सड़क चौड़ीकरण जैसे कई कार्य किए जाएंगे। राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग ने सड़कों के निर्माण के लिए 36.61 करोड़ रुपये की मंजूर दे दी है।

लोक निर्माण विभाग की ओर से मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड में रहंगी नाला पर उच्च स्तरीय पुल और पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 85 लाख रुपये, खैरवार बघमार से अमलडीही मार्ग के लिए एक करोड़ 84 लाख रुपये, लोरमी विकासखंड के डी-1 नहर से पठारी कांपा मार्ग के लिए दो करोड़ तीन लाख रुपये और अखरार से श्मशान घाट पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 38 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।

विभाग की ओर से रायगढ़ जिले के लोहरसिंग-लिंजीर मार्ग के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए एक करोड़ 76 लाख रुपये, राजनांदगांव के पारीखुर्द में आंगनबाड़ी से श्मशान घाट पहुंच मार्ग के लिए 79 लाख 42 हजार रुपये, ईरा में गौठान से मुक्तिधाम पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 70 लाख रुपये, रायपुर में बजाज कॉलोनी, एनएमडीसी कॉलोनी, प्रियदर्शिनी नगर, वल्लभ नगर चतुर्दिक मार्ग के डामरीकरण के लिए दो करोड़ 81 लाख रुपये, कटोरा तालाब, शैलेन्द्र नगर, पुराना राजेन्द्र नगर मार्ग के डामरीकरण के लिए दो करोड़ 51 लाख रुपये और मठपुरैना-रावतपुरा चतुर्दिक मार्ग के डामरीकरण के लिए दो करोड़ 80 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

लोक निर्माण विभाग ने जशपुर जिले में मस्कामारा-लवाकेरा मुख्य मार्ग के लिए एक करोड़ 81 लाख रुपए, राज्यीय राजमार्ग-17 से पुटकेला पहुंच मार्ग के लिए दो करोड़ 89 लाख रुपये, बस्तर जिले के खंडसरा-सारेगांव मार्ग के लिए दो करोड़ 95 लाख रुपये, सोनारपाल-चपका मार्ग के लिए दो करोड़ 96 लाख रुपये, करंदोला रानीगुड़ा से राष्ट्रीय राजमार्ग-30 तक सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 66 लाख रुपये और सूरजपुर जिले के श्रीराम वनगमन पथ के मिसिंग लिंक मार्ग रकसगंडा जलप्रपात पहुंच मार्ग के लिए दो करोड़ 54 लाख रुपये मंजूर किए हैं। रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में फर्नीचर और फिनिशिंग संबंधी कार्य के लिए विभाग की ओर से दो करोड़ 98 लाख 49 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here