CG NH Project: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी है। इस धनराशि से राज्य में चार नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी। इन सड़कों के निर्माण से छत्तीसगढ़ में बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और परिवहन की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ नई दिल्ली में एक अहम बैठक के दौरान परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान, सीएम विष्णुदेव साय ने इन परियोजनाओं के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि यह राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। छत्तीसगढ़ सरकार इन सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इसके बाद, सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, “छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व का क्षण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने राज्य में 4 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए 10,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।”
बैठक में गडकरी जी ने रायपुर से विशाखापत्तनम के बीच राजमार्ग परियोजना के पहले चरण को रिकॉर्ड 4 महीनों में पूरा करने के लिए राज्य सरकार की सराहना की, जिससे हमें और प्रेरणा मिली है। इन नई परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग के नेटवर्क को मजबूती मिलेगी और इससे प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास में तेजी आएगी।
सीएम साय ने कहा, “हमारी सरकार सभी परियोजनाओं को समय पर और बिना किसी बाधा के पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मैं व्यक्तिगत रूप से इन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहा हूं ताकि राज्य के विकास की गति बनी रहे।”
इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का पूरे प्रदेश की ओर से आभार प्रकट किया।