बस्तर. जगदलपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों के जवानों की अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें सात नक्सली मारे गए हैं. मारे गए नक्सलियों के शव सुरक्षा बलों ने बरामद किए हैं. मुठभेड़ अभी जारी है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. साथ ही कहा है कि ऑपरेशन अभी जारी है. दोनों ओर से गोली अभी चल रही है.
बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी सर्च अभियान चल रहा है. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. 12 दिसंबर की सुबह 3 बजे से संयुक्त सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, तब से लेकर अभी तक नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक–रुक कर मुठभेड़ जारी है. सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक सात वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं. मुठभेड़ और सर्च अभियान अभी भी जारी है.
वहीं, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पांच साल के शासनकाल के दौरान जिनते नक्सली मारे गए, उतने नक्सली बीजेपी के एक साल के शासनकाल के दौरान मारे गए हैं. 15 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर रहेंगे. गृहमंत्री के दौरे से पहले फोर्स एक्टिव हो गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इसी सूचना के आधार पर एक हजार जवानों को गश्ती पर निकाला गया था.
वहीं, बीजापुर में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक नक्सली मारा गया था, जबकि नक्सलियों की ओर से किए गए आईईडी ब्लास्ट में डीजीआर के दो जवान जख्मी हो गए हैं. दोनों को बीजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ठोनों की स्थिति ठीक बताई जा रही है. मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र में हुई.