- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़CG Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के पात्र महिलाओं को 1...

CG Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के पात्र महिलाओं को 1 मार्च से मिलेगा लाभ

- Advertisement -spot_img

CG Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की एक और वादा पूरी होने जा रही है। पीएम मोदी की एक और गारंटी पर मुहर लग चुकी है। महतारी वंदन योजना में पात्र महिलाओं को 1 मार्च 2024 से लाभ मिलने लगेगा।

CG Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की एक और वादा पूरी होने जा रही है। पीएम मोदी की एक और गारंटी पर मुहर लग चुकी है। महतारी वंदन योजना में पात्र महिलाओं को 1 मार्च 2024 से लाभ मिलने लगेगा। इस योजना के तहत 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष की आयु पूरा करने वाली महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की दर से हर साल में 12 हजार रुपए उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे।

इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं से 5 फरवरी से 20 फरवरी तक ऑलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायतों एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से किए जा सकते हैं। नगरीय क्षेत्र के आवेदक वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन कर सकेंगे।

पात्रता शर्तें- महतारी वंदन योजना के लिए निर्धारित पात्रता शर्तो में महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है।
विवाहित महिला की आयु 1 जनवरी 2024 से 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए।
योजना के अंतर्गत विधवा, तलाकसुदा, परित्यक्त महिला भी पात्र होंगी।
योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र महिला को 1000 रुपए की प्रतिमाह के मान से साल में 12 हजार रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे।
विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाली ऐसी महिलाएं, जिन्हें हर महीने 1000 रुपए से कम राशि मिल रही है, उन्हें इस योजना के लिए पात्र होने पर अतिरिक्त राशि स्वीकृत की जाएगी, जिससे उन्हें अधिकतम 1000 रुपए मासिक राशि मिलेगी।

पोर्टल और एप से करें ऑनलाइन आवेदन –योजना के लिए आवेदन निःशुल्क होगा। ऑनलाइन भरने के लिए पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in पर आवेदन करना होगा। इसके अलावा योजना के लिए बनाए गए मोबाइल एप पर भी आवेदन जमा किया जा सकता है। योजना के लिए आवेदन 5 फरवरी से लिए जाएंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 होगी।

ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी-आवेदन करते समय हितग्राहियों को स्वयं का सत्यापित किया हुआ पासपोर्ट साइज की फोटो, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, मतदाता परिचय पत्र में से कोई भी एक।
स्वयं और पति का आधार कार्ड, स्वयं और पति का पैन कार्ड (यदि हो तो)
विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत और स्थानीय निकायों की ओर से जारी प्रमाण पत्र
विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज की ओर से जारी वार्ड .या ग्राम पंचायत की ओर से जारी प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र के लिए 10वीं या 12वीं की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइंसेस में से कोई एक
बैंक खाते का विवरण , बैंक पासबुक की छायाप्रति स्व-घोषणा या शपथ पत्र जमा कराना होगा।

जानें कैसे करें आवेदन – आवेदक आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायतों एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से आवेदन कर सकते हैं।
नगरीय क्षेत्र के आवेदक वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्र की लॉगिन आईडी से।
ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी) की लॉगिन आईडी से।
बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से।
आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन कर सकेंगे।
नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

महिलाओं की सुविधा के लिए आंगनबाड़ी और ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास को बनाया गया है। जिला स्तर पर सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। शहरी क्षेत्रों में आयुक्त नगर निगम तथा तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे।

प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शनिवार को रायपुर स्थित कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक लेकर शासन की महत्वपूर्ण महतारी वंदन योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य के सभी जिलों में योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित करें।

ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को आवेदन करने में सहयोग एवं सुविधा प्रदान करें। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी ने महतारी वंदन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में सभी संभागायुक्त कलेक्टर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल हुए।

मुख्य सचिव ने महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में सभी जिलों एवं राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। कंट्रोल रूम के जरिए हितग्राहियों को संतोषजनक जानकारी दी जाए और उन्हें आवेदन करने में भरपूर सहयोग दिया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव ने बताया कि महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और उनके स्वास्थ्य पोषण सुधार हेतु योजना क्रियान्वित की जा रही है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here