-
आवास और गोदाम पर छापेमारी जारी
रायपुर. भिलाई के पटाखा व्यवसायी के घर आईटी (आयकर) ने रेड मारी है. बुधवार की सुबह छह बजे आईटी के अधिकारी पटाखा व्यवसायी के घर पहुंचे. उसी समय आईटी की टीम पटाखा व्यवसायी के गोदाम पर भी पहुंचे. दोनों जगह पर जांच हो रही है. दिवाली से पहले आईटी की छापा पड़ा है. टीम के सदस्य व्यवसायी के यहां कागजात खंगाल रहे हैं. आईटी की टीम छत्तीसगढ़ में लगातार व्यवसायियों के यहां छापेमारी मार रही है. इससे पहले बिलासपुर में मंगलवार को सोम ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
50 ठिकानों पर हुई छापेमारी
आईटी की टीम ने सोम ग्रुप के बिलासपुर स्थित सिरगिट्टी के बॉटलिंग प्लांट सहित 50 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें आईटी की 500 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम शामिल थी. टीम सुबह आठ बजे बिलासपुर के अलावा मध्य प्रदेश के भोपाल, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कटक और कर्नाटक में सोम ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा. भोपाल से जो जानकारी मिली, उसके मुताबिक ग्रुप के मालिक जगदीश अरोड़ा के आरेरा कालोनी के आवास पर भी छापेमारी हुई. जिन स्थानों पर छापेमारी हुई, वहां से कंपनी के उत्पाद, आय-व्यय, बिक्री आदि से जुड़े दस्तावेज देखे और जब्त किया.
पहले भी पड़ी थी रेड
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग कंपनी के कुछ विदेशी स्त्रोतों सहित निवेश के संदेह पर जांच कर रही है. बिलासपुर प्लांट पर आयकर विभाग की टीम दस गाड़ियों से पहुंची थी. ग्रुप पर इससे पहले भी छापेमारी हो चुकी है. 2012 में जीएसटी का छापा पड़ा था.