- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़CG Election_Ladies Power: छत्तीसगढ़ में महिला वोटर तय करेंगी, किसकी बनेगी सरकार

CG Election_Ladies Power: छत्तीसगढ़ में महिला वोटर तय करेंगी, किसकी बनेगी सरकार

- Advertisement -spot_img
  • 90 में 53 सीटें ऐसी, जहां महिला वोटरों का बोलबाला

  • राज्य में महिला वोटों की संख्या पुरुष वोटरों से ज्यादा

  • महिलाओं को भाजपा-कांग्रेस ने दिये सिर्फ 33 टिकट 

CG Election_Ladies Power: छत्तीसगढ़ की 90 सीटों का चुनावी समीकरण अन्य राज्यों में अलग है. यहां पर आधी आबादी यानी महिलाओं की बात करें, तो उनकी संख्या पुरुष वोटरों से ज्यादा है. इसके बावजूद दोनों प्रमुख दलों ने महिलाओं पर ज्यादा भरोसा नहीं दिखाया है. कांग्रेस की ओर से 25 फीसदी महिलाओं को टिकट देने के संकेत दिये गये थे, लेकिन ये हुआ नहीं. भाजपा में भी महिलाओं की संख्या के अनुपात में हिस्सादारी नहीं मिली. इसके बावजूद राज्य की 53 ऐसी सीटें हैं, जहां महिला वोटरों से ही जीतनेवाले प्रत्याशी का नाम तय होगा. 

साफ है कि 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में महिलाएं जिसे चाहेंगी, उसकी सरकार बनेगी. भाजपा प्रत्याशी को वोट देंगी, तो उसकी सत्ता में पांच साल बाद वापसी होगी या फिर कांग्रेस को वोट देंगी, तो कांग्रेस सत्ता में बनी रहेगी. कांग्रेस की बात करें, तो उसने सभी 90 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं, जिनमें 17 महिलाओं को टिकट दिया गया है, जबकि भाजपा की ओर से अभी तक 86 नाम घोषित किये गये हैं, चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पार्टी की ओर से नहीं की गयी है. भाजपा ने 86 में 15 महिलाओं को टिकट दिया है. 

लोकसभा और राज्यसभा से जब महिला आरक्षण बिल पास हुआ था, तो इसकी देश समेत छत्तीसगढ़ में खूब चर्चा हुई थी. राजनीतिक दलों पर ज्यादा महिलाओं को टिकट देने का दबाव था, लेकिन टिकट वितरण में ये होता नहीं दिखा. हालांकि भाजपा और कांग्रेस दोनों के निशाने पर महिला वोटर्स हैं, जिनके लिए दोनों दलों की ओर से विशेष घोषणाएं की जा रही हैं. मध्य प्रदेश की तर्ज पर भाजपा राज्य में लाडली बहना योजना लागू करने की बात कह रही है, तो कांग्रेस की ओर से नारी सम्मान योजना का वादा किया जा रहा है. 

अगर प्रदेश की बात करें, तो यहां की चित्रकोट, भरतपुर सोनहत, प्रेमनगर, कोंटा, बस्तर, मोहला मानपुर, कांकेर, सामरी, अंबिकापुर, कवर्धा, पंडरिया, बलौदा बजार, रायपुर दक्षिण, कोंडागांव, खुज्जी, नारायणपुर, भाटपारा, बिलासपुर, बेमेतपरा, अहिवारा, गंडेरदेही, जशपुर, धरसींवा, चंद्रपुर, राजिम, पालीतानाखार, बिंद्रनवागढ़, पत्थलगांव, बसना, रामपुर, डोंडीलोहरा, दुर्ग ग्रामीण, कोटा, खल्लारी, पाटन, खरसिया, अभनपुर, धर्मजयगढ़, राजनांदगांव, महासमुद, केशकाल, रायपुर उत्तर, सीतापुर, मरवाड़ी, लुंड्रा, सिहावा और दंतेवाड़ा वो सीटें हैं, जहां महिलाओं की संख्या ज्यादा है. 

कांग्रेस ने जिन 17 महिलाओं को टिकट दिया है, उनके नाम अंबिका मरकाम, रश्मि चंद्राकर, चातुरी नंद, अनिला भेड़िया, राजकुमारी मरावी, विद्यावती सिदार, उत्तरी जांगड़े, दुलेश्वरी सिदार, ऱश्मि आशीष सिंह, शेषराज हरवंस, कविता प्राण लहरे, छाया शर्मा, यशोदा वर्मा, सावित्री मांडवी, हार्षिता स्वामी बघेल और अंबिका सिंहदेव आदि हैं. 

वहीं, भाजपा ने जिन महिलाओं को चुनावी समर में उतारा है, उनमें केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, तपेश्वरी पैकरा, भावना बोहरा, रायमुनि भगत, गोमती साय, सुनीति सत्यानंद राठिया, शिवकुमारी चौहान, रंजना दीपेंद्र साहू, लता उसेंडी, लक्ष्मी राजवाड़े, शकुंतला सिंह पोर्ते, सरला कोरसिया, अलका चंद्राकर, गीता घासी साहू शामिल हैं.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here