CG Congress MLA: छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने सत्ता पक्ष पर राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगाया. नारेबाजी और भजन गाते हुए गर्भगृह में धरना दिया।
आदिवासियों की मौत पर विपक्ष का हंगामा, 30 निलंबित
विधानसभा में शुक्रवार को बैगा आदिवासियों के मामले में कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। शून्यकाल में कांग्रेस विधायकों ने काम रोको प्रस्ताव के जरिए इस पर चर्चा की मांग की। पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत विपक्ष के कई विधायकों ने स्थगन की सूचना दी थी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पहले तो सभी को बोलने का मौका दिया, फिर स्थगन को खारिज करते हुए कहा कि आने वाले समय में किसी न किसी रुप में मैं इस पर चर्चा कराऊंगा। लेकिन असंतुष्ट विपक्षी सदस्य सदन में हंगामा करने लगे।
हंगामा करते हुए वे गर्भगृह में पहुंच गए। स्पीकर ने सभी के निलंबन की घोषणा कर दी। इसके बाद वे गर्भगृह में ही धरने पर बैठ गए और भजन गाने लगे। इससे पहले सदन की कार्यावाही दो बार 5-5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। स्पीकर के आग्रह के बाद भी कांग्रेस विधायकों के निलंबन की घोषणा की। इसके बाद विधानसभा परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने भी प्रदर्शन किया।
जब आरोप वापस लेना पड़ा
कांग्रेस विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने एक सदस्य पर राजनीतिक संरक्षण देने काआरोप लगाया। इस पर सत्ता पक्ष ने जमकर हंगामा किया। विधायक अजय चंद्राकर ने विशेषाधिकार हनन की सूचना दी। सत्ता पक्ष माफी मांगने की मांग करता रहा। मामले का पटाक्षेप करते हुए। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने व्यक्तिगत आरोप को कार्यावाही से विलोपित कर दिया। साथ ही व्यवस्था देते हुए कहा कि व्यक्तिगत आरोप लगाने से पहले विधिवत प्रक्रियाका पालन करें।