बीजापुर. जिले में तीन जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA का छापा पड़ रहा है. माना जा रहा है नक्सलियों से संबंध होने के आरोप में टीम छापेमारी कर रही है. अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
जो जानकारी मिली है कि उसके मुताबिक सुबह 5 बजे NIA की टीम भैरमगढ़, तुर्रम और आवापल्ली पहुंची, जहां कुछ लोगों के यहां जांच चल रही है. हाल में ही NIA ने नक्सलियों के अर्बन कनेक्शन का खुलासा किया था. माना जा रहा है कि उसी में जांच के दौरान जो चीजें सामने आईं हैं, उन्हीं के आधार पर छापेमारी की जा रही है.
कुछ दिन पहले NIA की टीम ने सुकमा जिले में छापेमारी की थी, जहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से लगे उड़ीसा के मलकानगिरी जिले में भी कार्रवाई की गई थी.