-
कौन बनेगा सीएम, इसको लेकर चर्चाएं तेज
रायपुर. छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापस करने जा रही भाजपा में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं. इस बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि रायगढ़ सीट से रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करनेवाले ओपी चौधरी को दिल्ली बुलाया गया है. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओपी चौधरी को दिल्ली बुलाया है.
बताया जा रहा है कि जीत का सार्टिफिकेट लेने के बाद ओपी चौधरी रायपुर आ रहे हैं. रात में वो रायपुर में रहेंगे. कल सुबह यानी चार दिसंबर को वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां उनकी मुलाकात भाजपा के आलाकमान से होगी. माना जा रहा है कि ओपी चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. उनके सीएम बनने की चर्चाएं भी हो रही है. इस चर्चाओं को चुनाव के दौरान उस वजह से और अधिक बल मिला है, क्योंकि अमित शाह जब रायगढ़ में सभा करने गये थे, वहां पर उन्होंने कहा कथा कि ओपी चौधरी को आप लोग जिता कर भेजिये, इनको हम बड़ा आदमी बनाएंगे.
चुनाव नतीजों के बीच जब ओपी चौधरी के पास अमित शाह का फोन आया और उनसे दिल्ली पहुंचने को कहा गया, तभी से ये चर्चा तेज हो गयी है कि बड़ी जिम्मेदारी का मतलब ओपी चौधरी को भाजपा राज्य का नया सीएम बना सकती है. हालांकि अभी तक इसको लेकर भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. साथ ही दिन में जब ओपी चौधरी ने बात की गयी थी, तो उन्होंने कहा था कि भाजपा में पूर्व सीएम रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जैसे बड़े नेता है. वो तो छोटे कार्यकर्ता हैं.
बता दे कि ओपी चौधरी आईएएस अधिकारी रहें और उन्होंने वीआरएस लेकर चुनाव लड़ा है. इस बार के चुनाव में बड़े अंतर से जीते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने इस बात का जिक्र भी किया था और कहा था कि हमने ओपी चौधरी को वीआरएस लेने से मना किया था, लेकिन उन्हें जनता की सेवा करने का जुनून था और वो नौकरी छोड़ कर राजनीति में आ गये.