-
पहले चरण में 233 उम्मीदवारों का भाग्य हो रहा लॉक
-
20 लाख 78 हजार से ज्यादा वोटर आज करेंगे वोटिंग
-
सात जनरल और 13 आरक्षित सीटों पर वोटिंग
-
हेलिकॉप्टर से कई स्थानों पर गई हैं पोलिंग पार्टी
CG Assembly Poll: छत्तीसगढ़ में चुनाव शुरू हो गया। संवेदनशील 10 जगहों पर तीन बजे तक वोटिंग शुरू हो गयी है. सुबह सात बजे से संवेदनशील 10 सीटों पर वोटिंग हो रही है. यहां दिन में तीन बजे तक मतदान होगा. नारायणपुर से भाजपा प्रत्याशी नारायण कश्यप ने मतदान किया है. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि विकास की नयी गाथा लिखने के लिए लोग भाजपा को वोट देंगे, क्योंकि कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. भाजपा ने 15 साल में कोई वायदा नहीं किया था, लेकिन विकास किया. राज्य की दस अन्य सीटों पर आठ बजे से वोट पड़ेंगे.
कोंडागांव से भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी मतदान करने के लिए निकलीं. कांग्रेस के कोंडागांव प्रत्याशी मोहन माकरम भी वोटिंग के लिए निकले.
कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने वोट डाला दिया है. बोले- हमारी सरकार ने पांच सालों में जनता की उम्मीद पर खरी उतरी है. हमें पूरा विश्वास है कि हम फिर से सत्ता में आएंगे. वोटरों से हम अपील करते हैं कि वो मतदान में भाग लें. अपने क्षेत्र के विकास को लेकर वोटिंग करेंगे वोटर, ऐसा मुझे विश्वास है.
लता उसेंडी ने वोटिंग के बाद कहा कि मैंने पहला मतदान किया है. हम क्षेत्र के लोगों से अपने लिए काम करने का मौका मांगती हूं.
इन सीटों पर होगी वोटिंग
पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी हैं, इनमें कई सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा, जिन सीटों पर पांच बजे तक मतदान होगा, उनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट सीट शामिल हैं. वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है, जो दोपहर बाद तीन बजे तक चलेगा.
40 लाख से ज्यादा वोटर
पहले चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होगी, उन पर चालीस लाख 78 हजार से ज्यादा वोटर हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता, जबकि बीस लाख से ज्यादा महिला वोटर हैं. यानी पहले चरण के मतदान में पुरुष वोटरों से महिला वोटरों की संख्या एक लाख ज्यादा है. 5304 बूथों पर पहले चरण में वोटिंग होगी, जिसमें 233 प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा.
किस सीट पर कितने प्रत्याशी
जिन सीटों पर पहले चरण में मतदान होने जा रहा है, उनमें प्रत्याशियों की संख्या कुछ इस तरह से है. अंतागढ़ में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में नौ, केशकाल में 10, कोंडागांव में आठ, नारायणपुर में नौ, बस्तर में आठ, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में सात, दंतेवाड़ा में सात, बीजापुर में आठ, कोंटा में आठ, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में नौ, कवर्धा में 16 और पंडरिया सीट पर 14 प्रत्याशी आमने-सामने हैं.
12 एसटी, एक एसी सीट
जिन बीस सीटों पर सात नवंबर को मतदात होगा, उसमें सात सीटें आरक्षित नहीं हैं, जिन सीटों पर आरक्षण नहीं है, उनमें पंडरिया, डोंगरगांव, खैरागढ़, कवर्धा, जनदलपुर, राजनांदगांव और खुज्जी शामिल हैं, जबकि एक सीट एसी है, जो डोंगरगढ़ है. वहीं, 12 सीटें एसटी हैं, इनमें कोंटा, कांकेर, भानुप्रतापपुर, कोंडागांव, बस्तर, अंतागढ़, बीजापुर, केशकाल, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा व मोहला- मानपुर शामिल हैं.