- Advertisement -spot_img
Homeउत्तर प्रदेशCAR ME ZINDA JALE: कार में जिंदा जले दो दोस्त

CAR ME ZINDA JALE: कार में जिंदा जले दो दोस्त

- Advertisement -spot_img

CAR ME ZINDA JALE: दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी के बाहर शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में कार में दो दोस्त जिंदा जल गए। घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों बचपन के दोस्त थे और साथ ही पढ़े थे। इस मामले में अभी तक मृतक के परिजनों ने पुलिस से शिकायत नहीं की है फोरेंसिक और तकनीकी टीमों ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नोएडा जोन एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि दमकल विभाग को सोसाइटी के एक सिक्योरिटी गार्ड ने सुबह छह बजकर 25 मिनट पर सूचना दी कि एक कार में आग लग रही है।

सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाकर कार की जांच की तो उसमें दो युवकों के शव मिले। कार की नंबर के आधार पर पता चला कि यह एक पेट्रोल कार थी जिसका पंजीकरण नंबर गाजियाबाद था। कार विजय की थी। विजय सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, जबकि अनस अपने पिता का फर्नीचर का कारोबार संभाल रहा था। अनस ने भी बीटेक किया था। जबकि विजय जॉब छूटने के बाद नौकरी की तलाश में था।

बताया जा रहा है कि जिस समय कार में आग लगी थी, उस समय बहुत से लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। कार में आग लगने के बाद लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। घटना के समय वहां मौजूद लोगों का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि कार में दो युवक सवार हैं। कार से किसी भी तरह की चीखने चिल्लाने की आवाज भी नहीं सुनाई दी।

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक घटना की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उसमें कार सुबह छह बजकर आठ मिनट पर सोसाइटी के बाहर पहुंची और करीब तीन मिनट बाद उसमें आग लग गई। कार के अंदर मौजूद दोनों युवक बाहर नहीं निकल सके। आशंका है कि सेंट्रल लॉक होने की वजह से कार का गेट ही नहीं खुल सका।

पुलिस जांच में विजय अपनी मां और बहन के साथ आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी में, जबकि अनस अपने परिवार के साथ सेक्टर-53 में रहता था। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवक बचपन के दोस्त थे। दोनों दसवीं, बारहवी के अलावा बीटेक भी साथ में की थी।

शुक्रवार रात एक पार्टी में शामिल होने के लिए निकले थे। विजय अपने दोस्त अनस को लेने के लिए रात करीब 11 बजे अपने घर से निकला था और दोनों एक कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में गए थे। शनिवार सुबह दोनों कार से सोसाइटी के बाहर पहुंचे और रुकने से पहले सोसायटी में घुसने ही वाले थे तभी कार में आग लग गई और दोनों जिंदा जल गए।

अनस के परिजनों का कहना है कि सुबह करीब चार बजे उसे फोन किया गया था। अनस ने कहा कि वह अपने एक दोस्त के यहां पार्टी में है। वह सुबह घर आ जाएगा। परिजनों का कहना है कि बचपन के दोस्त होने के चलते विजय और अनस दोनों एक साथ घूमते थे। इससे पहले भी दोनों कई बार पार्टी में आते-जाते रहे हैं।

इस घटना के बाद गुस्साए विजय के परिजनों ने पुलिस से अभद्रता की। उन्होंने पुलिस को खूब भला-बुरा कहा। दरअसल घटना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया था। पुलिस दोनों शवों का पंचनामा भर रही थी, तभी विजय के परिजन वहां पहुंच गए। गुस्साए परिजनों ने पुलिस से अभद्रता शुरू कर दी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

एक कार में करीब 20 हजार से भी ज्यादा पुर्जों को फिट किया जाता है। कई बार थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में लोग अपनी कार में लोकल जगह से सस्ती और घटिया एक्सेसरीज लगवा लेते हैं, और जो  मैकेनिक उन्हें फिट करते हैं वो भी अप्रशिक्षित होते हैं इसलिए हमेशा ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही कार का काम करवाना चाहिए।

सेफ्टी के हमेशा अपनी कार में कैंची, अग्निशमन यंत्र और हथौड़ी हमेशा रखनी चाइये। क्योंकि अगर आपकी कार में आग लग जाती है तो  सीट बेल्ट जाम हो जाती जिसे आप कैंची की मदद से काट सकते हैं। आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र बेहद जरूरी उपकरण है। और यदि कार में आग लग जाए तो कार के शीशे को तोडकऱ बाहर निकल सकते हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here