- Advertisement -spot_img
Homeउत्तर प्रदेशBrijbhusahn Bajrang Congress: बृजभूषण बोले- मानसिकता बजरंग की खराब, पत्नी को दांव...

Brijbhusahn Bajrang Congress: बृजभूषण बोले- मानसिकता बजरंग की खराब, पत्नी को दांव पर लगाया; कहा- कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी

- Advertisement -spot_img

Brijbhushan Sharan : भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान बजरंग पूनिया पर निजी हमला किया है। उन्होंने कहा कि बजरंग ने अपनी पत्नी को दांव पर लगाया। साथ ही कहाकि कांग्रेस उनकी कुंडली में बैठी है।

बयानों को लेकर एक बार फिर भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सुर्खियों में हैं। रविवार को विश्नोहरपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों पर फिर निशाना साधा।

बजरंग पूनिया के मानसिकता खराब वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मानसिकता तो पूनिया की खराब है, अपनी पत्नी को दांव पर लगा दिया है।

उन्होंने जंतर-मंतर पर हुए आंदोलन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आंदोलन को लीड कौन कर रहा था, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा कर रहे थे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आई थीं और आज जो सिक्वेंस मिल रहे हैं कांग्रेस के मिल रहे हैं। बताया कि खिलाड़ियों का नहीं एक परिवार और एक अखाड़े का प्रदर्शन था। जीजा-साली और एक अखाड़ा था।

वहीं पांच हजार वर्ष पहले द्रौपदी को दांव पे लगाया था और हार गए। देश ने आज भी माफ नहीं किया है। वैसे जो हमारे देश के बहन बेटियों को दांव पर हुड्डा परिवार ने लगाया है, देश उन्हें माफ नहीं करेगा। इसके गुनहगार वो रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जिन तीन घटनाओं का आरोप हमारे ऊपर लगा है, उसमे मैं बाहर था। एक में मैं सर्बिया में था और दो घटनाओं के दिन लखनऊ में था। यह कोर्ट का विषय है लेकिन सब बातें जब निकल के आएंगी तो जवाब देते नहीं बनेगा।

कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस हमारी कुंडली में बैठी है, सन 1974 में जब मेरा घर गिराया गया था, तब भी कांग्रेस की सरकार थी। पहला मुकदमा लिखा गया था, जब मेरे ऊपर टांडा लगा था तब भी कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी है। हरियाणा चुनाव को लेकर तो वह कुछ नहीं बोले, लेकिन कांग्रेस को कई मुद्दों पर घेरा।

हरियाणा चुनाव के बीच विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से लगातार बृजभूषण शरण सिंह का बयान आ रहा है। इस पर भाजपा सतर्क हो गई है, मीडिया से बातचीत के दौरान की रविवार को भाजपा हाईकमान का फोन पूर्व सांसद के पास आया है।

बताया जा रहा है कि बयानों पर नियंत्रण की सलाह एक बार फिर दी गई है। हालांकि, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने स्पष्ट किया कि वह कोई पत्रकार वार्ता नहीं कर रहे हैं, सिर्फ सवालों का जवाब दे रहे हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here