-
पीएम नरेंद्र मोदी की दुर्ग में सभा
-
राहुल गांधी जगदलपुर और रायगढ़ में करेंगे रैली
-
यूपी के सीएम चार रैलियां को करेंगे संबोधित
-
छत्तीसगढ़ सीएम की तीन सभाएं होंगी
-
कल शाम थम जाएगा पहले चरण का प्रचार
रायपुर. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में जिन 20 सीटों पर वोट पड़ेंगे, उनके लिए चुनाव प्रचार चरम पर है. प्रचार का कल अंतिम दिन है, इसलिए असली स्टार वार शनिवार को होगी, जब भाजपा के घोषणा पत्र जारी होने के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी की सभा होगी. वो दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में विजय संकल्प रैली में भाषण देंगे, वहीं, कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी जगदलपुर में सभा करेंगे.
मोदी की गारंटी दे रही भाजपा
छत्तीसगढ़ में पहले चरण की जिन 20 सीटों पर सात नवंबर को वोट पड़ेंगे. उनमें से ज्यादातर नक्सल प्रभावित सीटें हैं, जिनके लिए पोलिंग पार्टियां आज यानी 4 नवंबर से रवाना होनी शुरू हो जाएंगी. वहीं, पहले चरण का चुनाव प्रचार पांच नवंबर को पूरा होगा, जिसके लिए सबसे अहम दिन शनिवार है, जब भाजपा के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुर्ग में सभा होगी. पीएम का तीन दिन में ये दूसरा दौरा है. पीएम इससे पहले कांकेर में सभा कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने मोदी की गारंटी का जिक्र किया था. इसके बाद पीएम मोदी की गारंटी के नाम से भाजपा का घोषणा पत्र आया है.
कांग्रेस ने किये 17 वादे
वहीं, राहुल गांधी भी कांग्रेस की गारंटी के आधार पर प्रचार कर रहे हैं. उनका कहना है कि जो पहले वादा किया था, उसे पूरा किया और इस बार जो वादा कर रहे हैं, वो कांग्रेस की गारंटी है. कांग्रेस की ओर से अब तक 17 गारंटियों की बात हुई है, हालांकि पार्टी की ओर से अब तक घोषणा पत्र नहीं जारी किया गया है, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपनी सभाओं में वादों के जरिये ये घोषणाएं कर चुके हैं. आज जब जगदलपुर और रायगढ़ में राहुल गांधी की सभा होगी, तब कांग्रेस की गारंटी को फिर से दोहराएंगे. साथ ही भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर राहुल गांधी उस पर निशाना साध सकते हैं, क्योंकि कांग्रेस ने भाजपा के घोषणा पत्र को झूठा बताया है.
दो दिन के दौरे पर योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. वो भानुप्रतापपुर, डोंगरगांव, कवर्धा और पंडरिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ रविवार को भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे, वो सुकमा, बस्तर में सभाएं करेंगे, जबकि पूर्व सीएम रमन सिंह के क्षेत्र राजनांदगांव में रोड शो करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री की रायगढ़ इलाके में दो रैलियां होगीं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं, वो आज तीन सभाओं को संबोधित करेंगे.
चुनाव प्रचार के दौरान तीन नवंबर को भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पंडरिया में सभा की, जहां पर उन्होंने भाजपा की सरकार बनने पर घोटालों की जांच के लिए आयोग बनाने की घोषणा की, जबकि कांग्रेस के अध्यक्ष माल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को झूठ का कारखाना बताया था.