लोकसभा चुनान 2024 को लेकर भाजपा की लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है. कहा जा रहा था कि लिस्ट गुरुवार को ही आ जाएगी, लेकिन गुरुवार की देर रात तक मंथन चला, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम शीर्ष नेता मौजूद रहे. बताया जाता है कि इस बैठक में तमाम नामों पर मुहर लगी है, जिनकी सूची जल्द ही सामने आने की उम्मीद है. बताया जाता है कि पहली सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत पार्टी के तमाम दिग्गजों के नाम होंगे. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा से चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है.
यूपी में कहां से किन नामों पर चर्चा
यूपी में माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से चुनाव लड़ेंगे. गोरखपुर सीट से पार्टी ने फिर से रवि किशन को उतारने का मन बनाया है. वहीं बस्ती से हरीश द्विवेदी के लड़ने की बात सामने आ रही है. बांसगांव से कमलेश पासवान, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, आगरा से एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सिकरी से राजकुमार चाहर, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति को फिर से उतारने की तैयारी में भाजपा है. चर्चा है कि यूपी की अस्सी में से तीस सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों के नाम तय कर दिये हैं, सिर्फ ऐलान होना बाकी है. बताया जाता है कि पार्टी यूपी में अपने सहयोगियों को छह सीट देगी, जबकि खुद 74 सीटों पर किस्मत आजमाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी फिर से वाराणसी सीट से ही चुनाव में उतरेंगे. जबकि स्मृति ईरानी के बारे में कहा जा रहा है कि वो फिर अमेठी से भाजपा की प्रत्याशी होंगी. उन्होंने पिछले चुनाव में राहुल गांधी को हराया था. इस साल ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में घर बनाया है. हाल में उन्होंने गृह प्रवेश किया है.
दिल्ली में कहां से किसको मौका
दिल्ली की सात सीटों को लेकर भी उम्मीदवार तय होने की बात सामने आ रही है. बताया जाता है कि पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को भाजपा फिर से पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार बना सकती है. वहीं, नार्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी को फिर से मौका मिल सकता है. चर्चा इस बात की भी हो रही है कि दिल्ली में इस बार पार्टी चार सीटों पर नए उम्मीदवार उतार सकती है. ऐसी चर्चा है कि गौतम गंभीर और मीनाक्षी लेखी का का टिकट कट सकता है.
झारखंड में इन्हें फिर मिलेगा मौका
बताया जाता है कि झारखंड में भाजपा ने सीट शेयरिंग का फार्मूला तय कर लिया है. पार्टी ने राज्य की दस सीटों पर प्रत्याशी उतारने की फैसला किया है, जबकि एक सीट सहयोगी आजसू को देने की बात हो रही है. अभी आजसू का राज्य में एक सांसद है. माना जा रहा है कि सिटिंग सीट ही फिर से आजसू को मिल सकती है. झारखंड से निशिकांत दुबे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और अन्नपूर्णा देवी को फिर से टिकट मिल सकता है.
उत्तराखंड के किस पर दांव
उत्तराखंड को लेकर भी चर्चा है माना जा रहा है कि भाजपा अल्मोड़ा से अजय टम्टा को मौका दे सकती है, जबकि टिहरी गढ़वाल से राज्यलक्ष्मी शाह को टिकट मिल सकता है. वहीं, मध्य प्रदेश की बात करें, तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना-शिवपुरी सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा हो रही है. जबकि वीडी शर्मा को खजुराहो से प्रत्याशी बना सकती है भाजपा.