-
रायपुर दक्षिण से भाजपा विधायक हैं बृजमोहन अग्रवाल
-
बोले- एजाज और अनवर ढेबर मेरी हत्या कराना चाहते हैं
-
कोतवाली के बाहर धरने पर बैठे भाजपा विधायक और समर्थक
-
जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, तब तक धरना दूंगा
रायपुर. भाजपा विधायक और रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हुआ है. आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी को कॉलर पकड़ कर घसीटा गया और मारपीट की गयी. बृजमोहन अग्रवाल प्रचार के दौरान बैजनाथ पारा पहुंचे थे, वहीं पर मदरसे के पास उन पर हमला हुआ है. इसके बाद समर्थकों के साथ बृजमोहन कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गये हैं. उन्होंने कहा कि एजाज ढेबर और अनवर ढेबर उनकी हत्या करवाना चाहते हैं. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक धरना देने की बात कही.
भाजपा कार्यकर्ता कर रहे घेराव
इधर, हमले की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रत्याशी के समर्थक कोतवाली पर पहुंच गये और घेराव कर दिया. वे कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक कोतवाली में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता जमे हैं, जो लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी बार- बार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक मैं यहीं बैठा रहूंगा.
मदरसा के पास हुआ हमला
जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक बैजनाथ पारा में मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड में प्रचार के दौरान मदरसा के पास बृजमोहन अग्रवाल को कुछ लोगों ने घेर लिया. उनसे कहा कि इस वार्ड में घुसने की हिम्मत कैसे हुई. ये कहते हुए भाजपा प्रत्याशी को धक्का देने लगे. जब तक भाजपा प्रत्याशी के समर्थक मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी बृजमोहन के साथ मारपीट करके मौके से चले गये थे. जहां पर ये घटना हुई, उसके पार्षद एजाज ढेबर हैं.
गिरफ्तारी की मांग पर अड़े
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वो जनसंपर्क अभियान में स्वामी विवेकानंद वार्ड और बैजनाथ पारा वार्ड में गये थे, जैसे ही ब्रिस्टल चौक पर पहुंचे, कुछ सफेद कपड़े पहने लोगों ने हमला करने की कोशिश की. हमारे साथ चल रहे सुरक्षा कर्मी तुरंत मुझे पकड़ कर ले गये. इस दौरान उन लोगों ने मेरी कॉलर पकड़ी और मुझसे मारपीट करने की कोशिश की. मेरे साथ जो समर्थक थे, उनके साथ उन लोगों ने मारपीट की. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि ये लोग सरकार और पुलिस की संरक्षण में गुंडागर्दी कर रहे हैं. इनकी गिरफ्तारी होने तक मैं धरने पर बैठा रहूंगा.
हत्या कराने की थी साजिश
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि ये हमला हमारी हत्या करने के लिए था. हमला करनेवाले एजाज ढेबर और अनवर ढेबर के लोग थे, जिनको कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी दी गयी है. ये लोग हमारे कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे थे. मैं इतने लोगों के साथ था, इसलिए बच गया अगर कोई आम आदमी होता, तो उसकी हत्या हो जाती.