Bilaspur Suicide Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में बीमार पत्नी ने पति के पैर न दबाने पर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में बीमार पत्नी ने पति से पैर दबाने के लिए कहा। इस बीच पति देरी से पहुंचा तो नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जान लें कि भटगांव की रहने वाली सुशीला और ग्राम मोहतरा के रहने वाले भूपेंद्र साहू 2018 से बिलासपुर में रहकर सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे थे, कोचिंग में दोनों की पहचान हुई थी। इस बीच उनका आपस में प्रेम हो गया और 2018 में दोनों ने मिलकर शादी कर ली। अब उनके पास 3 साल का बच्चा है।
पुलिस के कहना है कि देवरीडीह के तोरवा क्षेत्र मे रहने वाले दंपति सुशीला और पति भूपेंद्र साहू साथ में रहते थे। इसी कड़ी में सुशीला की गुरुवार रात तबीयत खराब हो गई। पैर में दर्द होने पर महिला ने अपने पति भूपेंद्र से पैर दबाने के लिए कहा।
इस दौरान पति भूपेंद्र साहू बच्चों का मालिश कर रहा था। जिसके कारण वह उसके पास जाने में समय लगने की बात कही, जिस पर उसकी पत्नी नाराज़ होकर अपने कमरे में चली गई और फांसी लगा ली।
पति भूपेंद्र जब कमरे में पहुंचा तो देखा कि सुशीला ने फांसी लगा ली। परेशान भूपेंद्र पत्नी को फंदे से उतार सीधे तोरवा स्थित अस्पताल लेकर पहुंच गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।