Bijapur Naxal Killed: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नक्सली ढेर हो गया है। ये कई वारदातों में शामिल रहा है।
Bijapur Naxal Killed: इस मुठभेड़ में जनमिलिशिया कमांडर तोया पोटाम उर्फ सोमलू पिता बक्का उम्र 30 निवासी पुसनार को मार गिराने में पुलिस को सफलता मिली हैं। साथ ही पुलिस ने मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों के घायल होने की संभावना व्यक्त की है।
बीजापुर में शुक्रवार को गंगालूर इलाके में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख के इनामी जन मिलिशिया कमांडर को मार गिराया हैं।
वहीं मौके से हथियार, विस्फोटक सामान व रोजमर्रा के सामान बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सली पर बस्तर आईजी ने तीस व बीजापुर एसपी ने दस हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोडियाम व 20 से 25 अन्य सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा डीआरजी, बीजापुर डीआरजी व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
अभियान के दौरान शुक्रवार की शाम पुसनार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हो गई।
इस मुठभेड़ में जनमिलिशिया कमांडर तोया पोटाम उर्फ सोमलू पिता बक्का उम्र 30 निवासी पुसनार को मार गिराने में पुलिस को सफलता मिली हैं। साथ ही पुलिस ने मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों के घायल होने की संभावना व्यक्त की है।
पुलिस ने मौके से हथियार विस्फोटक सामाग्री व रोजमर्रा के सामान बरामद किये गए हैं। मारे गए नक्सली के विरुद्ध छग सरकार की आत्मसमर्पण व इनाम नीति के तहत एक लाख का इनाम घोषित है।
वहीं उक्त नक्सली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर की ओर से 30 हजार रुपये व पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सली द्वारा एक ही परिवार के पिता को माह अप्रैल 2023 व माँ बेटी को माह अगस्त 2023 में अपहरण कर हत्या के बाद शव को नदी में बहा दिया था।
मारे गए उक्त नक्सली के खिलाफ गंगालूर थाना में हत्या, हत्या का प्रयास , अपहरण की धाराओं में चार अपराध पंजीबद्ध है जो वर्तमान में विवेचना में लंबित है। इसके अलावा हत्या, पुलिस पार्टी पर हमला, विस्फोट आदि मामलों में न्यायालय द्वारा जारी चार स्थाई वारंट लंबित है।