- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, नक्सली डिप्टी कमांडर समेत...

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, नक्सली डिप्टी कमांडर समेत 6 ढेर

- Advertisement -spot_img

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बासागुड़ा के चीपुरभट्टी इलाके में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हो गए। इलाके में तलाशी अभियान में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के चिपुरभट्टी-पुसबाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली डिप्टी कमांडर समेत छह नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल हैं। मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है।

होली के दिन बासागुड़ा पुसबाका मार्ग पर तीन ग्रामीणों की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने के बाद इनपुट के आधार पर डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा जवानों की संयुक्त पार्टी सर्च अभियान पर निकली हुई थी। इसी बीच बुधवार की सुबह बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी से लगे तालपेरु नदी के किनारे पुलिस व नक्सलियों की प्लाटून नम्बर 10 के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हो गई।

इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली डिप्टी कमांडर सहित छह नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं घटना स्थल से जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ हथियार भी बरामद किये हैं। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल हैं। इधर, ऑपरेशन पर एसपी जितेंद्र कुमार यादव, सीआरपीएफ और कोबरा के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों में एक नक्सलियों के प्लाटून नम्बर 10 का डिप्टी कमांडर नागेश और उसकी पत्नी सोनी शामिल हैं। वहीं हथियारों में दो पिस्टल, दो भरमार बंदूक बरामद होने की खबर है। मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि 6 नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गए हैं।

होली के दिन बासागुड़ा पुसबाका मार्ग पर तीन ग्रामीणों की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने की खबर के बाद पुलिस की टीम सर्चिग पर निकली थी। इस दौरान मुठभेड़ हुआ। इसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की पहचान
1- पूनेम नागेश पिता मासा, निवासी चिपुरभटटी, पदनाम-प्लाटून नम्बर 10 डिप्टी कमांडर, ईनाम – 05 लाख
2- कोवासी गंगी पिता बंडी, 27 वर्ष निवासी – बोड़ागुड़ा थाना एर्राबोर जिला सुकमा, पदनाम – एसीएम, एरिया सीएनएम अध्यक्ष, जगरगुण्डा एरिया कमेटी ईनाम- 05 लाख
3- आयतू पूनेम पिता कोवा, 28 वर्ष निवासी चिपुरभटटी, पदनाम – प्लाटून नम्बर 10 सदस्य, ईनाम – 02 लाख
4- वेटटी सोनी पति नागेश, उम्र 30 वर्ष, निवासी गुण्डम छिटिमपारा थाना तर्रेम, पदनाम-प्लाटून नम्बर 10 सदस्य, ईनाम – 02 लाख
5- सुक्का ओयाम ऊर्फ विकास ऊर्फ गुडडी पिता मासे, उम्र 40 वर्ष निवासी टेकलगुड़ा, पदनाम – स्मॉल एक्शन टीम कमांडर
6- नुप्पो मोका पिता गंगा उम्र 30 वर्ष निवासी पटेलपारा नरसापुर, पदनाम मिलिशिया सेक्शन कमांडर

घटनास्थल के सर्चिंग पर मौके से 01 नग कार्बाइन, 01 नग 9mm पिस्टल फेक्टरी मेड, 01 नग 9mm पिस्टल कंटरी मेड, 01 नग12 बोर, 01 नग भरमार, 10 नग एसएलआर के जिंदा कारतुस, 02 नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, पिटठू, माओवादी वर्दी, दवाईया, माओवादी साहित्य आदि बरामद किया गया।

इन घटनाओं में शामिल रहे माओवादी
1- दिनांक 25/03/2024 को बासागुड़ा पुसबाका मार्ग पर 03 निर्दोष ग्रामीणो की हत्या में शामिल
2- थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12/02/2022 को जिड़वागु नाला के पास केरिपु बल पर हमले में शामिल थे जिसमें केरिपु168 असिस्टेंट कमांडेंट श्री शांतिभूषण तिर्की शहीद हो गये थे ।
3- दिनांक 03/04/2021 को टेकलगुड़ियम में हुए पुलिस माओवादी मुठभेड़ की घटना में शामिल थे
4- इसके अतिरिक्त थाना बासागुड़ा, तर्रेम, उसूर, आवापल्ली क्षेत्र में विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल रहे है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here