Bihta Airport : बिहार के बिहटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पीएम मोदी मंत्रिमंडल की हरी झंडी के बाद सीएम नीतीश कुमार पहुंचे। यात्रियों के लिए यह एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा।
पटना में बहुत जल्द अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके निर्माण कार्य को जल्द से शुरू करना चाहते हैं। यात्रियों के लिए यह एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा।
बिहटा में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने की कवायद शुरू हो गई है ।इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रविवार को बिहटा में बनाये जानेवाले अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थल पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को नक्शा के माध्यम से वहां शुरू कराये जाने वाले निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा। हवाई यातायात को बेहतर बनाने के लिये यहां आधुनिकतम व्यवस्थायें की जायेगी।
पटना में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन जाने के बाद आम लोगों और व्यवसायियों के लिए यह काफी आरामदेह साबित होगा।
बिहटा में बनाये जानेवाले अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थल पर निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो जाय ताकि लोगों को हवाई यात्रा में और अधिक सहूलियत हो सके।
उन्होंने कहा कि इसके शुरू हो जाने के बाद विभिन्न जगहों पर से आना-जाना आसन हो जायेगा। इस एयरपोर्ट के निर्माण से और कनेक्टिविटी बढ़ेगी तथा पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन जाने से रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे।
बिहटा एयरफोर्स बेस स्टेशन पर सिविल एनक्लेव बनाने की जब योजना बनायी गयी तो राज्य सरकार ने 108 एकड़ भूमि की स्वीकृति दी और उसकी चहारदीवारी भी करायी गयी।
8 एकड़ और जमीन देने की मांग एयर अथॉरिटी ने राज्य सरकार से की थी, जिसकी भी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारीगण तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।