Bihar Voters: निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाताओं की पूरी डिटेल्स जारी कर दी। बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों की कुल संख्या 7,64,33,329 है।
Bihar Voters: बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों की कुल संख्या 7,64,33,329 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 29 हजार 136 और महिला मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ 64 लाख 1 हजार 903 है। उस सूची में थर्ड जेंडर की संख्या 2,290 है।
Bihar Voters: निर्वाचन आयोग ने वोटर सूची जारी कर दिया है, जिसके अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के 7 करोड़ 64 लाख मतदाता मतदान करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर बिहार निर्वाचन आयोग ने 22 जनवरी 2024 को बिहार राज्य की वोटर सूची का अंतिम प्रकाशन किया है।
बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों की कुल संख्या 7,64,33,329 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 29 हजार 136 और महिला मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ 64 लाख 1 हजार 903 है। उस सूची में थर्ड जेंडर की संख्या 2,290 है। महिला पुरुष का औसत अनुपात 907 से बढ़कर 909 हो गया है।
निर्वाचन आयोग ने 27 अक्तूबर 2023 के बाद कुल 28 लाख 95 हजार 191 मतदाताओं का नाम जोड़ा है। साथ ही 16 लाख 85 हजार 844 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए। इस तरह मतदाता सूची में 12 लाख 9 हजार 347 मतदाता बढ़ गये हैं।
इस तरह पुरुष मतदाताओं की संख्या में 5 लाख 78 हजार 766 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या में 6 लाख 30 हजार 597 की वृद्धि हुई है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के तहत 28 से 29 अक्टूबर 2023 तक नाम जोड़ा और घटाया गया। इसके बाद 25 से 26 नवंबर 2023 को विशेष अभियान चलाया गया।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों व्यवस्थाएं की गई हैं। ऑनलाइन के लिए वोटर हेल्पलाइन एप्प या फिर voters.eci.gov.in से विस्तृत जानकारी ली जा सकती है। प्रखंड, अनुमंडल अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन लिए जायेंगे। मतदाता हेल्पलाईन के लिए 1950 उपलब्ध किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पटना जिला में ईवीएम के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन्स(एमडीवी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मोबाईल डिमॉन्सट्रेशन वैन (एमडीवी) शुरू किया गया है। इसके माध्यम से प्रत्येक पोलिंग स्टेशन लोकेशन को कवर करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया जाएगा।
इन वैन पर आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) सामग्री भी है। इसके माध्यम से लोगों को ईवीएम एवं वीवीपैट के संबंध में जागरूक किया जाएगा।
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पटना जिला में कुल 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 14 मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन घूमेगा। इसके लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने तिथिवार रूट-चार्ट का निर्धारण किया है।
इन सभी वैन से ईवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन किया जाएगा तथा मतदाताओं में इसके प्रति जागरूकता उत्पन्न की जाएगी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पूरे पटना जिला में पोलिंग स्टेशन लोकेशन की कुल संख्या 2,937 है, जिसमें कुल 4,877 पोलिंग स्टेशन है।
इसमें शहरी क्षेत्रों में कुल 2,197 पोलिंग स्टेशन (1,008 पोलिंग स्टेशन लोकेशन) तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 2,680 पोलिंग स्टेशन (1,929 पोलिंग स्टेशन लोकेशन) है।
प्रत्येक वैन प्रतिदिन कम-से-कम 10 पोलिंग स्टेशन लोकेशन को कवर करेगी। सभी पोलिंग स्टेशन लोकेशन को कवर करते हुए लगभग 22 दिनों तक ये सभी वैन पूरे जिला में घूमेंगे और मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपैट के प्रति जागरूक करेंगे।
उन्होंने कहा कि इन मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन के साथ प्रशिक्षित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है जो भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार मतदाताओं को जागरूक करेंगे।