-
तकनीकी समागम का नाम है – बिहार: एन इनोवेशन समिट
-
तकनीक और सूचना प्रावैधिकी क्षेत्र के दिग्गज़ होंगे शामिल
Bihar Technical Conference: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर आयोजित होने जा रहा है, तकनीकी समागम का। जीटीआरआई (ग्रैंड ट्रंक रोड इनिसिएटिव) की तरफ से शहर के लेमन ट्री होटल में आयोजित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता और उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ। शाम 6 बजे से शुरू होकर रात्रि 9 बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा। इसका नाम है, बिहार : एन इनोवेशन समिट 2.0।
इस कार्यक्रम में तकनीकी और कुछ नामचीन ब्रांड के प्रमुखों का संबोधन होगा। साथ में प्रश्न-उत्तर के जरिये इनसे सीधा संवाद भी होगा, जिससे यहां के लोग खासकर युवा इनकी सफलता के गुर जान सके। स्वयं को तकनीक की सहायता से सफल उद्यमी बन सके। स्वलंबन में तकनीक कैसे मददगार साबित हो सकता है, यह भी जान सकेंगे। बिहार को सिर्फ तकनीक की मदद से कैसे एक विकसित राज्य बनाया जा सकता है, इस पर भी मंथन होगा।
28 अक्तूबर को हो रहे इस आयोजन में मुख्य वक्ताओं एवम् अतिथियों में बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता, समीर महासेठ, बिहार राज्य के गृह सचिव एवम् मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, शार्क टैंक इंडिया के क्यूरेटर रवि रंजन, ब्लैक स्टोन के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद विजय झा, निरोग स्ट्रीट के फाउंडर राम ऐन कुमार, राइसबर्ग वेंचर्स के फाउंडर अंकित आनंद, डीआईएजिओ इंडिया वेंचर्स की मिली श्रीवास्तव, वित्त मंत्री भारत सरकार के पूर्व ओएसडी विवेक सिंह, सीआईएमपी के डायरेक्टर राणा सिंह एवम् जैफ़्को एशिया के ऐश्वर्या ठाकुर प्रमुख हैं।