Bihar Sharab Daroga Hungama: बिहार के बेतिया में शराब में धुत थाने में ही हंगामा कर रहे दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया था।
शराबबंदी वाले बिहार में खाकी वाले ही शराबबंदी का मजाक उड़ा रहे हैं। शराब पीकर थाना में हंगामा करते हुए एक दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब आरोपी दारोगा पर कार्रवाई की जा रही है।
बिहार में शराबबंदी है, लेकिन जिन पर इसको पूरा करवाने की जिम्मेदारी है। उससी में से कुछ लोग इसका इसका पालन नहीं कर रहे हैं। बिहार के बेतिया में कुछ ऐसा ही वाकया है, जहां शराब पीकर हंगामा कर रहे एक दरोगा को गिरफ्तार किया गया है। मामला बगहा पुलिस जिला के पटखौली थाना का है।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दारोगा शराब पीकर आया और थाना परिसर में हंगामा करने लगा। उसे पहले कुछ पुलिसकर्मियों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं था। वह लगातार हंगामा किये जा रहा था। तब पुलिसकर्मियों ने इस बात की जानकारी वरीय अधिकारी को दी।
अधिकारियों के आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। फिर आरोपी दारोगा की मेडिकल जांच कराई गई। जांच मे उसके शराब पीने की पुष्टि हुई।
गिरफ्तार दारोगा की पहचान दरभंगा जिला के सदर थाना अंतर्गत नैनघाट निवासी मोहम्मद अशरफुल हक खां के रूप में की गई है, जो पटखौली थाना मे कार्यरत था।
इस संबंध में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब पीने की पुष्टि भी हो गई है। पुलिस कांड दर्ज कर मामले में अनुशासनिक कार्रवाई कर रही है।