Bihar Private Thana: बिहार की मोतिहारी पुलिस अपने कार्यो की जिमेवारी के बोझ से इस कदर दबी हुई है कि उसे अपने थाने को चलाने के लिए प्राइवेट व्यक्ति को रखना पड़ रहा है।
नतीजा ये है कि प्राइवेट व्यक्ति बजाप्ता थाना के कागजात को लिख पढ़ तो करता ही है साथ साथ कार्य आदेश भी देता है। जिसका विडियो वायरल हो रहा है ।
Bihar Private Thana: आपको बता दें कि जो तस्वीर सामने आई है वह जिले के चकिया थाना का बताया जाता है । जिसमे तीन प्राइवेट व्यक्ति अवैध तरीके से थाने का कार्य कर रहा है । यह तीनों अपने को थाने का मुंशी भी बताता है ।
Bihar Private Thana: जरा आप भी देखिये ये लोग किस तरह से थाने में कुर्सी पर बैठ कर कार्य कर रहे हैं । थाने में मुंशी का जो कार्य है उसे ये लोग कर रहे हैं यही नहीं बल्कि सिस्टम का जो लॉगिन पासवर्ड थाना प्रभारी के पास होता है वह पासवर्ड भी इन्ही लोगो के पास होता है। और ये आज से नहीं बल्कि पिछले लंबे समय से कार्यकर्त हैं।
सब कुछ थाने के सीसीटीवी में दिख जाएगा। इन्हे सरकार के तरफ से कोई तनख्वा नहीं दिया जाता बावजूद इसके ये लोग ड्यूटी बजाते हैं अब किस लिए ये लोग ड्यूटी करते हैं ये आप भी समझ सकते हैं ।
सबसे बड़ी बात तो ये है कि एक तरफ बिहार सरकार नियोजित कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दे रही हैं और दूसरी ओर प्राइवेट व्यक्ति थाना चलता है ।
हालांकि अब इस मामले में सदर ए एसपी राज ने संज्ञान लिया है और इस मामले में चकिया डीएसपी को जाँच का निर्देश दिया गया है । जांचोपरांत आगे कि कार्यवाई की जाएगी।