- Advertisement -spot_img
HomeबिहारBihar Politics: नीतीश की नई राह के अटकलों के बीच लालू की...

Bihar Politics: नीतीश की नई राह के अटकलों के बीच लालू की सधी चाल- सभी विधायकों को पटना में ही रहने की कही बात

- Advertisement -spot_img

Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच आरजेडी चीफ लालू यादव ने सभी विधायकों को पटना में ही रहने का निर्देश दिया है।

राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि बैठक काफी सकारात्मक हुई। अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा हुई। हमारे पूरे विधानमंडल दल के लोग मौजूद थे। बैठक में समकालीन राजनीति में चो चल रह है, हर मुद्दे पर चर्चा हुई।

बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच राष्ट्रीय जनता दल की बैठक खत्म हो गई। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरीय नेता भोला यादव, श्याम रजक समेत पार्टी के विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहे।

सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीम लालू प्रसाद ने अपने विधायकों को पटना में ही रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी विधायकों और विधान पार्षदों को कहा है कि आप सभी पटना में रहे एकजुट ही रहे।

उन्होंने अगले कुछ दिनों तक विधायकों को पटना में रहने की अपील की है। लालू ने कहा कि किसी भी विधायकों को इस्तीफा नहीं देना है। पार्टी के निर्देश पर ध्यान देते रहें।

इधर, बैठक के बाद राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि बैठक काफी सकारात्मक हुई। अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा हुई। हमारे पूरे विधानमंडल दल के लोग मौजूद थे। बैठक में समकालीन राजनीति में चो चल रह है, हर मुद्दे पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सभी नेताओं ने हाथ उठाकर समर्थन दिया है। कह कि आपका जो भी उनका जो फैसला होगा वह सर्व मान्य होगा।

सूत्रों का कहना है कि बैठक में मौजदू सभी विधायक और पार्षदों ने तेजस्वी यादव से मांग करते हुए कहा कि वह सरकार से अपना समर्थन वापस ले लें। तेजस्वी यादव ने इस मांग को ठुकरा दिया। और स्पष्ट कहा कि कि मैंने हमेशा ही गठबंधन धर्म का पालन किया है।

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हमेशा सम्मान किया है। नीतीश कुमार ने 2005 के पहले के बिहार के बारे में कई बार जिक्र किया और कहा लेकिन मैंने कभी आपत्ति नहीं जताई। हम गठबंधन के साथ बने हुए हैं। हम जनता के फैसले के साथ हैं। जनता सब जानती है, वह देख रही है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here