पटना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बिहार में राजनीति गरमाई हुई है. ये कयास लगाए जा रहे हैं, क्या बिहार में कुछ बड़ा होनेवाला है. क्या बिहार में भी महाराष्ट्र फार्मूला लागू हो सकता है, इस पर चर्चा हो रही है। इसके बीच जेडीयू के मंत्री रत्नेश सदा ने साफ कहा है कि इसमें कोई इफ बट नहीं है। सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे, चाहे बिहार में कुछ भी हो. यहां कोई फार्मूला लागू नहीं होगा. नीतीश कुमार सीएम रहेंगे. इसमें किसी तरह का इफ और बट नहीं होगा.
मंत्री रत्नेश सदा ने साफ कहा कि बिहार में नेतृत्व का मुद्दा साफ है. वहीं, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद बिहार बीजेपी के नेताओं ने चुप्पी साध ली है. वो नेतृत्व के सवाल पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. दरअसल, पूरा मामला उस समय शुरू हुआ, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक टीवी शो के इंटरव्यू में सवाल पूछा गया, जो बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व से जुड़ा था, जिसका सीधा जवाब नहीं देकर अमित शाह ने कहा था कि ये बीजेपी का संसदीय बोर्ड तय करेगा, उसकी बैठक में जो तय होगा, वो बता दिया जाएगा।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि नेतृत्व का फैसला किसी टीवी डिबेट में नहीं होता है, जब होगा तो बता दिया जाएगा, इसी के बाद बिहार को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बिहार की चर्चा हो रही है.