Bihar Politics: बिहार की राजनीति में तूफान के पहले हलचल मच गई है। सीएम नीतीश ने पार्टी नेताओं से बात की। बीजेपी कल बैठक करेगी। राजद के विधायक पटना तलब किए गए हैं।
Bihar Politics: बिहार की सियासत में एक बार फिर उबाल है। सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को पटना में विधायक दल की बैठक बुलाई है। आरजेडी, कांग्रेस, बीजेपी भी कल बैठकें करेंगी।”
बिहार में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच राबड़ी आवास पर लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शुक्रवार शाम बैठक की। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर जेडीयू नेताओं संग मीटिंग की।
Bihar Politics:28 जनवरी को सीएम आवास पर जेडीयू विधानमंडल की बैठक बुलाई गई है। इससे पहले कल यानी शनिवार को आरजेडी, बीजेपी और कांग्रेस भी विधायकों के साथ बैठक करेगी। आरजेडी ने अपने सभी विधायकों को पटना तलब किया है।
आज नीतीश हाई टी कार्यक्रम में राजभवन पहुंचे। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उसमें नहीं आए। उन्होंने आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ बैठक की थी। सुशील मोदी, सम्राट चौधरी, तारकिशोर प्रसाद समेत बिहार के बीजेपी नेता दिल्ली से लौट गए हैं।
पटना में कल शाम बीजेपी ने बड़़ी बैठक बुलाई है, जिसमें सभी विधायकों, सांसदों और एमएलसी मौजूद रहेंगे। कल अमित शाह की अध्यक्षता में पटना में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक भी होगी।
Bihar Politics: दूसरी ओर, आरजेडी ने भी शनिवार को विधायक दल की बैठक बुला ली है।इससे पहले नीतीश ने जदयू नेताओ के साथ बैठक की। तो वहीं लालू यादव ने भी पार्टी नेताओं के साथ मंथन किया। वहीं बीजेपी की दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग हुई। जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार के संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल रहे।
बैठक के बाद सम्राट चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय गुरुवार देर रात हम के संरक्षक और एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी से मुलाकात करने पहुंचे। ये बैठक करीब आधे घंटे चली. इससे पहले जीतन मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नित्यानंद ने फोन पर बात की थी। वहीं लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी दिल्ली पहुंच गए हैं। और गृहमंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं।
बिहार में सियासी संकट के बीच सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक साथ गांधी मैदान पहुंचे हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में नीतीश और तेजस्वी साथ-साथ बैठे हैं। राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने तिरंगा फहराया है। और परेड की सलामी ली है।