Bihar News: बिहार के सहरसा में उधार में सामान न देने पर दुकानदार को बदमाश ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। घायल शॉपकीपर का इलाज़ चल रहा है।
बिहार के सहरसा जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर एक बदमाश ने चाय दुकानदार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। यह घटना शनिवार की है। आग से बुरी तरह झुलसे दुकानदार का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
घायल दुकानदार, खगड़िया जिले के निवासी खगेश चौधरी, जो सहरसा शहर के इस्लामिया चौक पर रहते हैं, की हालत गंभीर बनी हुई है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने आरोपी को भागते हुए पकड़ लिया।
घटना के बाद, पीड़ित चाय दुकानदार की पत्नी वंदना झा ने बताया कि वह एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। उन्हें जानकारी मिली कि उनके पति को किसी ने आग लगा दी है।
इसके बाद वह तुरंत बस स्टैंड पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से उनके पति को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस को जानकारी मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान बस स्टैंड के निवासी दिनेश मल्लिक के रूप में हुई है।
वंदना झा ने बताया कि दिनेश मल्लिक दुकान से चाय और अन्य सामान उधार लेता था लेकिन पैसे नहीं चुका रहा था। उसके ऊपर 15 हजार रुपए का उधार हो गया था। शनिवार को वह फिर से उधार लेने आया, लेकिन जब उनके पति ने उधार देने से मना कर दिया, तो उसने गुस्से में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
वंदना झा ने पुलिस से अपील की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।