- Advertisement -spot_img
HomeबिहारBihar Naxali: बिहार से 10 कुख्यात नक्सलियों पर इनाम घोषित, बिहार पुलिस...

Bihar Naxali: बिहार से 10 कुख्यात नक्सलियों पर इनाम घोषित, बिहार पुलिस की मदद करें और पाएं तीन लाख रुपये तक का इनाम

- Advertisement -spot_img

Bihar Naxali: बिहार से 10 कुख्यात नक्सलियों पर इनाम घोषित कर लोगों से अपील की गई है कि वो पुलिस की मदद करें। अपील में कहा गया है कि बिहार पुलिस की मदद करें और पाएं तीन लाख रुपये तक का इनाम।

बिहार पुलिस ने इंटरस्टेट 10 कुख्यात नक्सलियों के खिलाफ एक से तीन लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया है। इनमें से दो नक्सलियों पर तीन-तीन लाख रुपये का इनाम रखा गया है।

ये सभी नक्सली लंबे समय से फरार हैं और विभिन्न जिलों की पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी को इन नक्सलियों के बारे में कोई सूचना मिलती है, तो वे पुलिस को इसकी जानकारी देकर गिरफ्तारी में मदद करें। इसके बदले में उन्हें इनाम की राशि दी जाएगी।

इन नक्सलियों पर घोषित है इनाम

गया के सीनियर एसपी आशीष भारती ने जानकारी दी कि झारखंड के लातेहार जिले के बसिया टोला टेमरार निवासी नक्सली दिनेश गंझु उर्फ मनोहर गंझु उर्फ सोन गंझु उर्फ किशमिश पर तीन लाख रुपये का इनाम रखा गया है।

वहीं, गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी नक्सली अखिलेश सिंह पर भी तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

इसके अलावा भदवार थाना के हड़ही गांव के जीवन लाल यादव, कोच थाना के नेवधी गांव के राजेश यादव बिहर यादव, और मऊ थाना के घिरसिंडी गांव के मुन्ना रवानी पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है।

औरंगाबाद जिले के गोह गांव के पुरूषोत्तम उर्फ नट बोल्ट उर्फ रंजन जी उर्फ सुधाकर उर्फ राम विनय, जाखिम गांव के सुनिल खन्नी, और लंगुराही गांव के सुरेंद्र सिंह भोक्ता उर्फ लोहा पर भी एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। झारखंड के चतरा जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तरी गांव के नक्सली शितल यादव उर्फ साधु यादव पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है।

सूचना देने के लिए जारी किए गए नंबर

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें इन नक्सलियों के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 8544501022, 8544501044, 8544501037, 9431822211, 9431800573, 9431800108 और 9471002166। इसके साथ ही एक वाट्सएप नंबर 9431822973 भी जारी किया गया है। जानकारी देने पर इनाम की राशि प्रदान की जाएगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here