Bihar Loksabha Poll: बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 5 संसदीय क्षेत्रों में मतदान 60 फीसदी अधिक मतदान हुआ। इसी के साथ इस चरण के 54 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई।
बता दें कि शाम छह बजे तक तीसरे चरण के संसदीय क्षेत्रों में झंझारपुर में 55.50 प्रतिशत, सुपौल में 62.40 प्रतिशत, अररिया में 62.80 प्रतिशत, मधेपुरा में 61.00 प्रतिशत और खगड़िया में 58.20 प्रतिशत पोलिंग हुई।
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इस चरण के संसदीय क्षेत्रों में 61.22 फीसदी मतदान हुआ था। लेकिन अंतिम रिपोर्ट मिलने पर इस बार मतदान की प्रतिशत में बढ़ोतरी की संभावना है।
बिहार के सीईओ श्रीनिवास ने बताया कि इस चरण के मतदान को लेकर गठित 9848 बूथों में अररिया में 1547 अतिरिक्त बूथों को चिह्नित किया गया था, जहां छायादार स्थान या कमरे नहीं थे, वहां शामियाने की व्यवस्था की गयी थी। सभी बूथों पर पेयजल एवं अन्य नागरिक सुविधाओं के इंतजाम किए गए थे।
मतदान के दौरान मधेपुरा के महिषी तथा खगड़िया के सिमरी बख्तियारपुर, अलौली ए वं बेलदौर में पूर्व में शाम 4 बजे तक मतदान होना था। लेकिन राजनीतिक दलों एवं डीएम की रिपोर्ट के आधार पर समय में परिवर्तन किया गया। इनमें कुल 1274 बूथों में से 167 बूथों को छोड़कर शेष सभी 1107 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान हुआ।
मतदान के दौरान खगड़िया के सिमरी बख्तियारपुर स्थित बूथ संख्या- 9,10,11,12,13,57 एवं 58 तथा बेलदौर के बूथ संख्या -182 एवं 183 पर विभिन्न मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया गया। इन दोनों क्षेत्रों में मतदानकर्मियों द्वारा समझाने पर दो गुटों में झड़प हुई और ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, मतदान के दौरान अररिया के पलासी प्रखंड के पचैली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तैनात होमगार्ड महेंद्र साह एवं सुपौल के निर्मली स्थित बूथ संख्या-158 पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी। इनके परिजनों को अनुग्रह अनुदान के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है। मतदान के दौरान कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनका त्वरित निबटारा किया गया।
बिहार के सीईओ ने बताया कि इस चरण में रिजर्व सहित कुल 12,225 कंट्रोल यूनिट, 12,179 बैलेट यूनिट एवं 13,323 वीवीपैट का उपयोग हुआ। जिसमें 57 सीयू, 40 बीयू तथा 71 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गए। जबकि 18 सीयू, 18 बीयू एवं 96 वीवीपैट मॉक पोल के बाद बदले गए।
इस चरण के मतदान के लिए आपात स्थिति से निबटने के लिए एयर एंबुलेंस को तैनात किया गया था। 5039 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग करायी गई। मतदान सामान्यतया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रेस कांफ्रेंस में सीईओर, बिहार के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार व अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।