Bihar IT News: बिहार के गया के एक मामूली मज़दूर को आईटी महकमे ने 2 करोड़ के रिटर्न का नोटिस थमा दिया है। अब इनकम टैक्स कार्यालय का चक्कर लगा रहा है।
Bihar : बिहार में एक शख्स को आयकर विभाग ने 2 करोड़ 308 रुपये का नोटिस भेजा है। कारण पूछने पर विभाग ने बताया कि आपने रिटर्न फाइल अभी तक जमा नहीं किया है। विभाग के इस जवाब पर वह शख्स पूछ रहा है कि क्या होता है ‘रिटर्न फाइल’। अब आप इसका मतलब समझे?
बिहार के गया जिले से हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। आयकर विभाग ने एक मजदूर को 2 करोड़ 308 रूपये का टैक्स नोटिस भेजा है। अब पीड़ित परेशान होकर चार दिनों से काम छोड़कर आयकर विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
नोटिस मिलने के बाद पीड़ित मजदूर ने कहा कि जिंदगी भर मजदूरी करेंगे, फिर भी इतना रूपया नहीं कमा सकते हैं।
दरअसल गया शहर के नई गोदाम मोहल्ले के रहने वाले राजीव कुमार वर्मा पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं। वह कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी गोदाम में स्थित तेल के गोदाम में मजदूरी का काम करते हैं।
चार दिन पूर्व अचानक राजीव कुमार वर्मा के पास आयकर विभाग से 2 करोड़ 308 रूपये टैक्स नोटिस आया। नोटिस देख राजीव हैरान और परेशान हो गया।
इस संबंध में मजदूर राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले 22 जनवरी 2015 को 2 लाख रुपए काॅरपोरेशन बैंक, गया के शाखा में फिक्स डिपोजिट किया था। लेकिन मैच्योरिटी से पहले 16 अगस्त 2016 को निकाल लिए थे। फिर जिस तरह से जिंदगी चल रही है, चला रहे है।
पीड़ित राजीव कुमार ने बताया कि आयकर विभाग से नोटिस भेजा है। नोटिस में 2 करोड़ 308 रूपये का टैक्स भरने का जिक्र है। नॉटिस के अनुसार सत्र 2015-16 में दो करोड़ रुपया फिक्स डिपोजिट कराया गया था। उक्त पैसे का रिटर्न फाइल अभी तक जमा नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा आज तक रिटर्न फाइल क्या है, वह जानते भी नहीं है। दस से बारह हजार महीने में मजदूरी मिलता है, उसमें रिटर्न फाइल क्या करें। जिंदगी भर मजदूरी करेंगे फिर भी इतना रूपया नहीं कमा पाएंगे।
पीड़ित मजदूर ने बताया कि बीते चार दिनों से काम भी करने नहीं गए है। फिर हम आयकर विभाग के कार्यालय गए, सोचा निदान हो जाएगा। लेकिन वहां के पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यालय आने से कुछ नहीं होगा।
पटना आयकर कार्यालय जाओ, वहीं से समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि दो करोड़ 308 रूपए का टैक्स के रूप में 67 लाख रुपए दो दिनों के अंदर जमा करने के लिए बोला गया है।