- Advertisement -spot_img
HomeबिहारBihar Inter Exam 2024: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट एग्ज़ाम आज से

Bihar Inter Exam 2024: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट एग्ज़ाम आज से

- Advertisement -spot_img

Bihar Inter Exam 2024: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षाओं आज से, इन निर्देशों का पालन होगी जरूरी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आज यानी 1 फरवरी 2024 से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

एग्जाम के लिए बीएसईबी की ओर से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और साथ ही एग्जाम से संबंधित गाइडलाइंस को भी जारी कर दिया गया है। इसकी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 1 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं। 12th बोर्ड एग्जाम 12 फरवरी 2024 तक राज्यभर में संपन्न करवाए जाएंगे। बीएसईबी की ओर से आज पहली शिफ्ट में बायोलॉजी, फिलॉसफी और दूसरी शिफ्ट में इकोनॉमिक्स विषय का पेपर संपन्न करवाया जाएगा।

स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक आयोजित की जाएगी वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी।

Bihar Inter Exam 2024: एग्जाम के दौरान इन नियमों के करें पालन। जो भी स्टूडेंट्स कल से शुरू हो रहीं बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं वे एग्जाम में शामिल होने के से पहले नियमों को अच्छे से पढ़ लें ताकि आपको एग्जाम के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें।

  • एग्जाम से 30 मिनट पहले अभ्यर्थियों को सेंटर पर लेनी होगी एंट्री।
  • सुबह की पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे तक हर हाल में एंट्री लेनी होगी।
  • दोपहर की शिफ्ट वाले छात्रों को दोपहर 1:30 अपनी उपस्थिति करनी है सुनिश्चित।
  • तय समय के बाद किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा हॉल में नहीं मिलेगी एंट्री
  • भीड़-भाड़ से बचने के लिए एग्जाम सेंटर पर 50 मिनट पहले ही अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं किये हैं, वे आज ही अपने संबंधित विद्यालय में जाकर स्कूल प्रधान/ क्लास टीचर से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। छात्र ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के आपको किसी भी हाल में परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here