-
मुस्लिम तुष्टीकरण में अंधी सरकार को वापस लेना होगा फैसला, सड़क पर उतरेंगे लोग
-
हिंदुओं को जातियों में बांटने और मुस्लिमों को साधने की नीति सफल नहीं होगी
-
सुशील मोदी बोले- उर्दू स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी रखना धर्मनिरपेक्षता पर आघात
Bihar Holiday: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार बहुसंखयक हिंदुओं को जातियों में बाँटकर और बेशर्म तुष्टीकरण के जरिये मुस्लिम वोटों को एकजुट कर 2024 का चुनाव जीतने की जो कोशिश कर रही है, वह कभी सफल नहीं होगी।
Bihar Holiday: उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव पर नजर रखते हुए बिहार सरकार ने स्कूलों में 2024 की छुट्टियों का ऐसा कैलेंडर जारी किया, जिसमें हिंदू पर्व-त्योहारों की छुट्टियाँ काट कर मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियाँ बढायी गईं।
Bihar Holiday: श्री मोदी ने कहा कि सनातन-धर्म विरोधी और मुस्लिम -तुष्टिकरण की हद करने वाला यह फैसला नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जानकारी में उनकी सम्मति से लिया गया, लेकिन भाजपा के कड़े विरोध को देखते हुए इसका ठीकरा शिक्षा विभाग के छोटे अधिकारियों पर फोड़ा जा रहा है।
श्री मोदी ने कहा कि उर्दू स्कूलों और मुस्लिम-बहुल इलाकों में सबके लिए रविवार की जगह शुक्रवार की साप्ताहिक छुट्टी तय कर सरकार ने धर्मनिरपेक्षता की धज्जी उड़ा दी।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बतायें कि क्या वे उर्दू को केवल एक पंथ-विशेष की भाषा मानते हैं? क्या फिराक गोरखपुरी और प्रेमचंद मुसलमान थे?
श्री मोदी ने कहा कि हिंदू भावनाओं को आघात करने वाला यह निर्णय हम स्वीकार नहीं करेंगे। बिहार के लोग चुप नहीं रहेंगे, बल्कि संस्कृति और सम्मान बचाने सड़कों पर उतरेंगे।’
Bihar Holiday: श्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष जब शिक्षा विभाग ने रक्षा बंधन की छुट्टी रद की और दीवाली-छठ के समय शिक्षकों को प्रशिक्षण पर भेजने का हिंदू-विरोधी आदेश जारी किया था, तब उसे व्यापक विरोध के दबाव में दोनों आदेश वापस लेने पड़े थे। सरकार को फिर घुटने टेकने पड़ेंगे।
Bihar Holiday: उन्होंने कहा कि शिवरात्रि, रामनवमी, श्रावण की अंतिम सोमवारी, तीज, जिउतिया, जन्माष्टमी, अनंत चतुर्दशी, भैया दूज, गोवर्धन पूजा, गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा के अवकाश को समाप्त कर दिया गया है. होली के अवकाश को तीन से दो, दुर्गापूजा की छुट्टी छह से घटा कर तीन दिन और दीवाली व छठ की छुट्टी को आठ से घटा कर चार दिन कर दिया गया है, जबकि ईद, बकरीद तथा मुहर्रम की छुट्टियाँ बढ़ा दी गईं हैं।
सुशील मोदी ने कहा सरकार ने जानकी नवमी और सम्राट अशोक की जयंती की छुट्टियाँ भी रद कर दीं। यह मिथिलांचल और मगध का ही नहीं, पूरे बिहार का अपमान है।