- Advertisement -spot_img
HomeबिहारBihar Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संकेत, इंवेस्टर बिहार में...

Bihar Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संकेत, इंवेस्टर बिहार में फैक्ट्रियाँ लगाने के मूड में

- Advertisement -spot_img

समिट में देशभर से आए 600 उद्यमी और 16 देश के प्रतिनिधि शामिल

Global Investors Summit : देशभर से आए 600 उद्यमी और 16 देश के प्रतिनिधि को बिहार उनके बिजनेस के लिए बेहतर विकल्प लग रहा है।

Bihar Global Investors Summit: बिहार में बिजनेस कनेक्ट 2023 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो चुका है। दो दिवसीय यानी 13 और 14 दिसंबर को पटना के ज्ञान भवन में आयोगजन इस मेगा इंवेंट के जरिए महागठबंधन की सरकार देश-विदेश से आए उद्यामियों को लुभाने की कोशिश में जुट गई।

Bihar Global Investors Summit: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्याक्रम का शुभारंभ किया। उनकी मौजूदगी में कई एमओयू पर भी करार होंगे। देशभर से आए 600 उद्यमी और 16 देश के प्रतिनिधि को बिहार उनके बिजनेस के लिए बेहतर विकल्प लग रहा है। 

Bihar Global Investors Summit: बांग्लादेश से आए उद्योगपति अहसान चौधरी ने ज्ञान भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यहां का फल सबसे बेहतर है, अब फैक्ट्री खोलेंगे। इस वक्त देश में पांच फैक्ट्री हैं। इससे 45 हजार लोगों को जॉब मिली है। 

वहीं गोदरेज ग्रुप प्रेजिडेंट राकेश स्वामी ने कहा कि बिहार में फूड प्रोसेसिंग में काफी संभावना है। बिहार में मखाना और आम की अच्छी पैदावार होती है। फिलहाल हाजीपुर में हमारी एक यूनिट है। हम लोग और भी निवेश करने जा रहे हैं।

देश के जाने-माने उद्योगपति तुषार जैन ने कहा कि बिहार में महज 65 दिनों में फैक्ट्री लग गई। एक फैक्ट्री में 43 यूनिट मैंने शुरू कर दी है। महाराष्ट्र के लोग बिहार को पसंद करते हैं। फिलहाल हमलोग डेढ़ लाख प्रति महीना हम बैग बना रहे। अब यह और आगे बढ़ेगा। इतना ही नहीं हमलोगों ने 4 हजार लोगों को घर पर ही काम दिया है। 

वहीं Global Investors Summit की सफलता पर बिहार सरकार ने संतोष जताते हुए कहाकि ये नीतीश कुमार के विजन का कमाल है कि यहां देश ही नहीं विदेशों के इंवेस्टर भी मनी लगाना चाह रहे हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here