Bihar Congress Seat: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बिहार में 40 में से कम से कम 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है।
राहुल गांधी की पार्टी ने अपने स्तर पर उन लोकसभा सीटों का चयन भी कर लिया है, जिनपर वह चुनाव लड़ना चाहती है।
Bihar Congress Seat: INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सामने कांग्रेस यह प्रस्ताव रखेगी।
कांग्रेस ने कुल 12 लोकसभा सीटों पर अपना दावा किया है। अब उनमें से पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए कितनी और कौनसी सीटें मिलेंगी, यह नीतीश और लालू ही अंतिम रूप से तय करेंगे।
Bihar Congress Seat: कांग्रेस हिंदी पट्टी राज्यों, खासकर यूपी और बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर सक्रिय हो गई है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने इन दोनों राज्यों में कम से कम 50 सीटों पर अपना दावा पेश किया है।
Bihar Congress Seat: इनमें से बिहार में वह कम से कम 10-12 लोकसभा सीटें लड़ना चाहती है। कांग्रेस ने बिहार की जिन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है, उनमें पटना, किशनगंज, औरंगाबाद, भागलपुर, कटिहार, बक्सर, सासाराम, पूर्णिया, नवादा, पश्चिम चंपारण और वाल्मीकिनगर शामिल है।
कांग्रेस आलाकमान ने गुरुवार को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है। इसमें राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। इस बैठक में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी शामिल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि इसमें बिहार में जिन सीटों पर कांग्रेस लड़ना चाहती है, उन्हें लेकर चर्चा हो सकती है। गठबंधन में अभी सीट शेयरिंग पर साझा तौर पर बातचीत नहीं हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत पहले से सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस द्वारा लेटलतीफी बरते जाने पर नाराजगी भी जाहिर की थी। अब नीतीश जेडीयू के अध्यक्ष बन गए हैं।
बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला नीतीश और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ही मिलकर तय करेंगे। कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी के अलावा गठबंधन में लेफ्ट पार्टियां भी शामिल हैं।
Bihar Congress Seat: माना जा रहा है कि बक्सर, औरंगाबाद, भागलपुर, कटिहार, नवादा जैसी सीटों पर कांग्रेस को अपने अन्य सहयोगी दलों से माथापच्ची करनी पड़ सकती है।
2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने महागठबंधन में रहकर 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से सिर्फ किशनगंज में जीत मिली थी। उस गठबंधन में तब जेडीयू और लेफ्ट पार्टियां नहीं थी। अब स्थिति बदल गई है।
Bihar Congress Seat: कांग्रेस चाहती है कि इस बार कम से कम पिछले चुनाव जितनी सीटों पर तो इलेक्शन लड़ा ही जाए। हालांकि, 2024 के चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी के साथ गठबंधन में जेडीयू और लेफ्ट पार्टियां भी हैं।
नीतीश और लालू ही राज्य में सीटों के बंटवारे में अहम भूमिका निभाएंगे। ऐसे में कांग्रेस के 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के दावे पर मुहर लगती है या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।